फ्लाइट की ऐसी लैंडिंग नहीं देखी होगी कभी, हर कोई रह गया हैरान VIDEO | Airplane…

0
फ्लाइट की ऐसी लैंडिंग नहीं देखी होगी कभी, हर कोई रह गया हैरान VIDEO | Airplane…
फ्लाइट की ऐसी लैंडिंग नहीं देखी होगी कभी, हर कोई रह गया हैरान-VIDEO

फ्लाइट की ऐसी लैंडिंग नहीं देखी होगी

एक समय था जब लोगों को किसी दूसरे देश में जाना होता था तो पानी वाले जहाजों का सहारा लेते थे. हालांकि इससे उन्हें गंतव्य तक पहुंचने में कई दिन भी लग जाते थे, लेकिन अब हवाई जहाजों ने ये काम बेहद ही आसान कर दिया है. अब बस आप टिकट बुक करिए, एयरपोर्ट जाइए और फ्लाइट पकड़ कर महज कुछ घंटों में ही किसी भी देश में पहुंच जाइए. अगर आपने फ्लाइट में सफर किया होगा, फिर तो कोई बात ही नहीं है, लेकिन जिन लोगों ने सफर नहीं होगा, उन्होंने भी फ्लाइट की लैंडिंग या टेकऑफ जरूर देखा होगा, पर सोशल मीडिया पर आजकल फ्लाइट की लैंडिंग का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है.

दरअसल, इस वीडियो में फ्लाइट की ऐसी लैंडिंग देखने को मिलती है जैसे कि वो एयरपोर्ट पर नहीं बल्कि किसी बीच पर उतर रहा हो. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जहाज पेड़ों से महज कुछ मीटर ही ऊपर था. फिर वो धीरे-धीरे उड़ते हुए लोगों के ऊपर से गुजरते हुए एयरपोर्ट पर लैंड करता है. इतने नजदीक से किसी जहाज को लैंड करते देखना अपने आप में एक हैरतअंगेज बात है. ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे, जिन्होंने ऐसा नजारा देखा होगा कि उनके सिर के ठीक ऊपर से कोई फ्लाइट गुजरी हो. ऐसा वीडियो देख कर भला कौन हैरान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें

ये भी पढ़ें: क्या लड़की के शरीर में घुस गई आत्मा? करने लगी अजीब हरकत, वीडियो देख चौंक गए लोग

देखिए वीडियो

इस हैरतअंगेज वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @ThebestFigen नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 20 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 17 मिलियन यानी 1.7 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 86 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं. कोई कह रहा है कि ‘ये नजारा सेंट मार्टेन में महो बीच का है’, तो कोई कह रहा है कि ‘ये वीडियो फेक है’. ऐसे ही कुछ और भी यूजर्स हैं, जिन्हें फ्लाइट की ये लैंडिंग फेक लग रही है.

ये भी पढ़ें: इस वीडियो को देख हर कोई कर रहा तारीफ, आखिर ऐसा क्या है खास? आप भी देखिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क| Railway News: नहीं पहुंच पाया था महाकुंभ, अब 50 लाख रुपये दे रेलवे……| Vivo V50e हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स के साथ लॉन्च, प्रोसेसर-बैटरी भी… – भारत संपर्क| केंद्रीय कोयला मंत्री कृष्णा रेड्डी ने रतनपुर में किए मां…- भारत संपर्क