ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदे गए 18 बटनदार चाकू जब्त, अपराध…- भारत संपर्क

0

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदे गए 18 बटनदार चाकू जब्त, अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने उठाया कदम

कोरबा। जिले में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिस पर नियंत्रण लगाने पुलिस अलर्ट मोड पर है। अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने प्रभावी कदम उठाया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदे गए 18 बटनदार चाकू जब्त किए हैं। एसपी सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व और एएसपी यूबीएस चौहान के पर्यवेक्षण में प्रभावी कार्रवाई की गई है। अभियान का संचालन सीएसपी दर्री विमल पाठक के नेतृत्व में किया गया। अभियान के तहत कोरबा जिले के नागरिकों से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजऩ और फ्लिपकार्ट से पिछले एक वर्ष में खरीदे गए 18 बटनदार चाकू जब्त किए गए हैं। यह पहल प्रिवेंटिव पुलिसिंग के तहत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य चाकूबाजी की घटनाओं को रोकना, कानून-व्यवस्था बनाए रखना और गंभीर अपराधों जैसे शारीरिक हमले (बॉडी ऑफेंस) को रोकना है। बटनदार चाकू जैसे घातक हथियार अक्सर आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाते हैं, जिससे आम जनता की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। पुलिस ने इस अभियान में जनता का सक्रिय सहयोग प्राप्त किया। सभी नागरिक जिन्होंने इन प्लेटफॉर्म से बटनदार चाकू खरीदे थे, उन्होंने पुलिस के आह्वान पर स्वेच्छा से उन्हें जमा किया। यह सामुदायिक पुलिसिंग की एक उत्कृष्ट मिसाल है, जहां नागरिकों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का साथ दिया। पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि वे इस प्रकार के अवैध या खतरनाक हथियार खरीदने से बचें और समाज में शांति व सुरक्षा बनाए रखने में योगदान दें। इस अभियान के तहत मिली सफलता भविष्य में भी इस तरह की प्रिवेंटिव पुलिसिंग के लिए प्रेरणा बनेगी। पुलिस जिले में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के प्रयास से न केवल अपराध पर लगाम लगेगी, बल्कि नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा। सीएसपी दर्री ने बताया कि कोरबा पुलिस की ओर से कार्यवाई आगे भी जारी रहेगी और जनता से अपील की है कि वो ऐसे वस्तुएं न खरीदे जिनका अवैध और अपराध में इस्तेमाल हो सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद| केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क