जनपद सदस्य की अनूठी पहल, तीन निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह…- भारत संपर्क
जनपद सदस्य की अनूठी पहल, तीन निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करा करेंगे कन्यादान
कोरबा। पाली ब्लाक अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक पांच के जनपद सदस्य भवानी राजेश राठौर द्वारा तीन आदिवासी धनवार निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करा उनका कन्यादान करेंगे। कार्यक्रम 11 दिसंबर को ग्राम पंचायत भलपहरी के मुक्त (धनवार पारा) में संपन्न होगा। परिणय सूत्र में बंधने जा रहे वर वधु में बिमला संग कन्हैया, अंजलि संग भागीरथी, आरती संग गजेंद्र धनवार का शुभ विवाह संपन्न होगा। कार्यक्रम में आसपास के ग्रामवासी सहित क्षेत्रवासियों से आग्रह किया गया है कि निर्धन आदिवासी धनवार कन्याओं के विवाह में पहुंचकर आशीर्वाद प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।