बेहतर विवेचना से अपहरण -बलात्कार के आरोपी को हुई 20 साल की…- भारत संपर्क

0
बेहतर विवेचना से अपहरण -बलात्कार के आरोपी को हुई 20 साल की…- भारत संपर्क

इधर बेहतर विवेचना के कारण नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। मामला थाना बलौदा जांजगीर चाम्पा का है, जहां तत्कालीन थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने कार्रवाई की थी। क्षेत्र की नाबालिक किशोरी 11 जनवरी 2023 को गायब हो गई थी, जिसकी लगातार खोजबीन की जा रही थी। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने मूखबीर और साइबर सेल के माध्यम से पता लगाकर आरोपी की तलाश में टीम को जम्मू कश्मीर भेजा, जहां दिनेश कुमार निर्मलकर के कब्जे से नाबालिग किशोरी शतावरी रोड जम्मू में बरामद की गई। पूछताछ में उसने अपहरण और बलात्कार का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने 20 साल के दिनेश कुमार निर्मलकर को गिरफ्तार कर पूरे विवेचना के साथ चालान पेश किया । आरोपी के खिलाफ अपहरण के मामले में कुल 10 साल की सजा और 1000रु का जुर्माना, बलात्कार के लिए 10 साल की सजा और 500 रु जुर्माना, पोक्सो एक्ट के तहत उसे 20 साल की सजा और 500 रु का जुर्माना हुआ है। मामले की पैरवी चंद्र प्रताप सिंह ने की। एसपी रजनेश सिंह ने बेहतर विवेचना के लिए थाना प्रभारी गोपाल सतपथी की सराहना की है।


Post Views: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारा तेंदुलकर को खाने में क्या-क्या पसंद है? सचिन की लाडली ने खुद किया शेयर| Viral Video: दुल्हन ने स्टेज पर दिखाई अपनी अनोखी कला, अंदाज देख डर गया बेचारा दूल्हा| PhD के लिए टेक्निकल कोर्सेज के अलग होंगे नियम! 2.5 साल में पूरी कर सकेंगे…| Asia Cup 2025 Points Table: पाकिस्तान का भी खुला खाता, फिर भी सुपर-4 में अभ… – भारत संपर्क| News9 Global Summit: 9-10 अक्टूबर को जर्मनी में होगा न्यूज-9 ग्लोबल समिट, ये दिग्गज… – भारत संपर्क