पुलिया व सामुदायिक भवन के लिए सांसद को सौंपा ज्ञापन- भारत संपर्क

0

पुलिया व सामुदायिक भवन के लिए सांसद को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। आदर्श सर्व समाज कल्याण संगठन ने आम जनता की मूलभूत सुविधा को लेकर सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत को ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा बाल्को टाउनशिप स्थित शहीद वीर नारायण सिंह कल्याण केंद्र भद्रापारा पाडी़मार वार्ड क्रमांक-36 बालको के समीप सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भी मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों व वार्ड वासियों ने बताया कि रामपुर क्षेत्र वार्ड क्रमांक-20 संगम नगर बेला कछार के पास पुल निर्माण नहीं होने के कारण आम जनों एवं स्कूली बच्चों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में आना जाना बंद हो जाता है। साँसद ने वार्ड वासियो व ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि पुलिया व सामुदायिक भवन के लिए वे पहल करेंगी व आमजनों की जरूरत को पूरा करने का प्रयास करेंगी। इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्रीमती जेबी करपे, जिला अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन, वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ एम सिंह कुशरो, गिरधारी बरेठ जय नारायण राजवाड़े, आरपी पटेल, राजकुमार पैकरा, छेदू सिंह नेताम, केजा राम, राजू खुसरो, गौतम दीवान, आनंद दास महंत, पहलाद दास दीवान घनश्याम आगाशी,सुंदरलाल गभेल, जनक राम गोंड, पार्वती नेताम, किरण गोंड, रूप कुंवर पटेल, जानकी राम, जेठिया बाई, संजना तिर्की, नानी बाई कुम्हार, सोन कुमार, कौशल्या नागवंशी, राधा गोंड, शांति खलखो, अनीता सोनकर, विमल महंत, धनु लता, शशि किरण, सरस्वती सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारा तेंदुलकर को खाने में क्या-क्या पसंद है? सचिन की लाडली ने खुद किया शेयर| Viral Video: दुल्हन ने स्टेज पर दिखाई अपनी अनोखी कला, अंदाज देख डर गया बेचारा दूल्हा| PhD के लिए टेक्निकल कोर्सेज के अलग होंगे नियम! 2.5 साल में पूरी कर सकेंगे…| Asia Cup 2025 Points Table: पाकिस्तान का भी खुला खाता, फिर भी सुपर-4 में अभ… – भारत संपर्क| News9 Global Summit: 9-10 अक्टूबर को जर्मनी में होगा न्यूज-9 ग्लोबल समिट, ये दिग्गज… – भारत संपर्क