गोंडवाना कैलंडर का हुआ विमोचन, आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई…- भारत संपर्क

0

गोंडवाना कैलंडर का हुआ विमोचन, आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

कोरबा। आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा के गोंडवाना कैलंडर का विमोचन किया गया। आदिवासी महासम्मेलन जिला अध्यक्ष जे.बी.कारपे की अध्यक्षता में रविवार को विमोचन किया गय। जिसमें संगठन के जिले भर के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। आदिवासी गोंड समाज के संरक्षक डॉ एम सिंह कुशरो ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श कर संगठन विस्तार पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष कारपे ने कहा कि आदिवासी गोंड समाज को संगठित कर आदिवासी समाज का विस्तार करते हुए जिले की प्रत्येक तहसील में गोंड समाज बंधुओं के सुख दु:ख की चिंता की जाएगी। सभी पदाधिकारियों को तहसील स्तर तक सदस्यता वृद्धि पर विशेष जोर देने के लिए भी कहा। इसके बाद सभी गोंड समाज अध्यक्ष, संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में गोंड समाज कैलंडर 2025 का विमोचन कार्यक्रम हुआ। बैठक में उपस्थित जनों ने कैलंडर की प्रशंसा कर पदाधिकारियों से इन्हें जल्द से जल्द सभी सदस्यों तक पहुंचाने का आव्हान किया गया। कारपे ने कहा कि कैलंडर का वितरण पदाधिकारियों का सदस्यों से सम्पर्क का प्रमुख माध्यम भी है, इसलिए इस कार्य को प्रमुखता से करें। इस अवसर पर गोंड समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ दयाराम ध्रुव, केजा राम मरकाम, पवन मरकाम, सर्जुन सिंह जगत दिनेश कुर्वेति,एस आर सिदार, परमानंद टेकाम,पवन मरकाम,समय लाल गोंड, श्यामलाल सिदार, समेलाल गोंड, गौतम सिदार, एस एस गोंड, सुखराम नेताम, पार्वती नेताम, धन कुंवर गोंड, रामकली ध्रुव, शिव कुमारी मरावी, हेमलता, सरोज जगत, किरण गोंड, धनु लता गोंड, गायत्री राज, शशि किरण गोंड, हीराबाई, राधिका गोंड, शशि गोंड, सीताबाई, राधिका एवं बड़ी संख्या में गोंड समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी के ‘कांतारा चैप्टर 1’ के ट्रेलर में हुई जिसकी… – भारत संपर्क| Typhoon Ragasa: 200 की रफ्तार से तबाही मचा रहा तूफान रगासा, ताइवान में 14 मौतें,… – भारत संपर्क| सारा तेंदुलकर को खाने में क्या-क्या पसंद है? सचिन की लाडली ने खुद किया शेयर| Viral Video: दुल्हन ने स्टेज पर दिखाई अपनी अनोखी कला, अंदाज देख डर गया बेचारा दूल्हा| PhD के लिए टेक्निकल कोर्सेज के अलग होंगे नियम! 2.5 साल में पूरी कर सकेंगे…