शहर की सडक़ों पर मवेशियों का कब्जा, हादसे का बना हुआ है खतरा- भारत संपर्क

0

शहर की सडक़ों पर मवेशियों का कब्जा, हादसे का बना हुआ है खतरा

कोरबा। शहर की सडक़ों पर मवेशियों का कब्जा बना हुआ है। मवेशियों के कारण हादसे का खतरा बना हुआ है। निगम अमले द्वारा अभियान में तेजी देखने को नहीं मिल रही है। पिछले कुछ वर्षों से शहर में लगातार बढ़ रहे आवारा मवेशियों की संख्या आम लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। मुख्य मार्गों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगने से आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई बार सडक़ से गुजरने वाले राहगीरों पर हमला कर दिया जाता है इससे लोग घायल हो जाते हैं। इसके कारण पूरे शहर में जहां-तहां घूमने वाले इन मवेशियों का लोगों में डर बढ़ता जा रहा है। लोगो का कहना है कि पहले गली मोहल्लों में उनके बच्चे निकलकर आ-जा सकते थे लेकिन अब मवेशियों के आतंक से बच्चों को अकेले बाहर निकलने देने से परिजन घबराते हैं। शहर के चौक-चौराहों के बाद अब गली मोहल्लों में भी आवारा मवेशियों की मौजूदगी लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। इस समस्या का निदान करने के लिए निगम प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं किया जाना निराशाजनक है। अगर इसी तरह से इन मवेशियों की संख्या बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों का तो सडक़ पर निकल पाना भी मुश्किल हो जाएगा। समय रहते जिमजिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी के ‘कांतारा चैप्टर 1’ के ट्रेलर में हुई जिसकी… – भारत संपर्क| Typhoon Ragasa: 200 की रफ्तार से तबाही मचा रहा तूफान रगासा, ताइवान में 14 मौतें,… – भारत संपर्क| सारा तेंदुलकर को खाने में क्या-क्या पसंद है? सचिन की लाडली ने खुद किया शेयर| Viral Video: दुल्हन ने स्टेज पर दिखाई अपनी अनोखी कला, अंदाज देख डर गया बेचारा दूल्हा| PhD के लिए टेक्निकल कोर्सेज के अलग होंगे नियम! 2.5 साल में पूरी कर सकेंगे…