खेलो इंडिया इंटर स्टेट महिला रग्बी लीग में कोरबा की टीम…- भारत संपर्क

0

खेलो इंडिया इंटर स्टेट महिला रग्बी लीग में कोरबा की टीम विजेता

कोरबा। जिला की जूनियर और सीनियर महिला टीम चक दे कोरबा ने खेलो इंडिया इंटर स्टेट महिला रग्बी लीग में जीत हासिल की है। 12 और 13 दिसंबर को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, रायपुर में आयोजित दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में 31 युवतियों और महिलाओं की टीम सहित रग्बी एथलीट, कोच और मैच अधिकारी सहित लगभग 500 सदस्य शामिल हुए। महिला रग्बी लीग की बदौलत अब देश की युवा महिला रग्बी खिलाडिय़ों के पास इस खेल से जुडऩे एक नया मंच मिल गया है। भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राहुल बोस ने कहा कि खेलों के माध्यम से खेलों में महिलाओं की सामूहिक भागीदारी के माध्यम से खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करना है। अस्मिता का अर्थ है क्रिया के माध्यम से महिलाओं को खेल के माध्यम से प्रेरित कर मीलों का पत्थर हासिल करना। भाग लेने वाली टीमों को तीन आयु वर्ग में विभाजित किया था सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर महिला वर्ग। इसमें चक दे कोरबा टीम महिला जूनियर और सीनियर वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया और अपने प्रतिद्वंद्वियों के िखलाफ जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर खिताबी जीत दर्ज की। दोनों टीमों को प्रथम पुरस्कार अलग-अलग 50-50 हजार रुपए दिया गया। नगर पंचायत पाली के मिनी स्टेडियम में प्रतिदिन बड़ी संख्या में रग्बी के लिए खिलाड़ी जोर-शोर से अभ्यास करते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी के ‘कांतारा चैप्टर 1’ के ट्रेलर में हुई जिसकी… – भारत संपर्क| Typhoon Ragasa: 200 की रफ्तार से तबाही मचा रहा तूफान रगासा, ताइवान में 14 मौतें,… – भारत संपर्क| सारा तेंदुलकर को खाने में क्या-क्या पसंद है? सचिन की लाडली ने खुद किया शेयर| Viral Video: दुल्हन ने स्टेज पर दिखाई अपनी अनोखी कला, अंदाज देख डर गया बेचारा दूल्हा| PhD के लिए टेक्निकल कोर्सेज के अलग होंगे नियम! 2.5 साल में पूरी कर सकेंगे…