झांझ से लापता हुआ युवक, खोजबीन जारी- भारत संपर्क
झांझ से लापता हुआ युवक, खोजबीन जारी
कोरबा। जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत ग्राम तुषमा शिवरीनाराण निवासी शिव कुम्भकार पिता स्व.खुबूराम विगत 12 दिसंबर की सुबह 5 बजे से लापता हो गया है। शिव हरदीबाजार थाना अंतर्गत ग्रां झांझ से लापता हुआ है, जो नीले रंग की शर्ट, लोवर और भूरे रंग स्वेटर पहने हुए हैं। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। पुलिस ने गुम इंसान दर्ज करते हुए उसकी पतासाजी शुरू कर दी है। परिजन सोशल मीडिया के माध्यम से भी उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। उन्होंने आमजनों से आग्रह किया है कि जिस किसी को शिव के संबंध में जानकारी मिले वे मोबाइल नंबर 97544 75380 और 62635 83484 पर दे सकते हैं। परिजनों ने बताया कि शिव का मानसिक संतुलन ठीक नहीं।