भाजपा नेता से एसडीओ मांगा 2% की कमीशन, हटाने की मांग, नेता…- भारत संपर्क

0

भाजपा नेता से एसडीओ मांगा 2% की कमीशन, हटाने की मांग, नेता ने कलेक्टर से की शिकायत

कोरबा। जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग के अंतर्गत एसडीओ नरेन्द्र सरकार के विरूद्ध ग्राम पंचायत तिलकेजा सरपंच व भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन मंडल अध्यक्ष कुलसिंह कंवर ने कलेक्टर से शिकायत की है। और तत्काल प्रभार से हटाने की मांग की गई है। भाजपा नेता व सरपंच ने शिकायत पत्र में लिखा है कि ग्राम पंचायत तिलकेजा में ग्राम पंचायत के 15 वां वित्त आयोग से कार्य करवाने हेतु पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त कार्यों का ईस्टीमेंट तैयार करने हेतु इंजीनियर द्वारा स्थल निरीक्षण, बी-01 प्रस्ताव कॉपी संलग्न कर ईस्टीमेंट बना दिया गया। इंजीनियर द्वारा हस्ताक्षर कर दिया गया। किन्तु प्रभारी एस.डी.ओ नरेन्द्र सरकार के द्वारा ईस्टीमेंट में हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया गया। एस.डी.ओ द्वारा कहा जा रहा है कि जब तक आप लोगों के द्वारा दो प्रतिशत की राशि मुझे नही दी जाती तब तक मैं हस्ताक्षर नही करूंगा और न ही मेरे द्वारा तकनीकी स्वीकृति दी जायेगी। ऐसे प्रभारी एसडीओ को तत्काल प्रभार से हटाकर इनके विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।

The post भाजपा नेता से एसडीओ मांगा 2% की कमीशन, हटाने की मांग, नेता ने कलेक्टर से की शिकायत appeared first on Dabang News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking News:-मानवता हुई शर्मशार,डबरी में डूबे दो नाबालिक बच्चों के…- भारत संपर्क| शिक्षा ही जीवन की असली पूंजी: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 42 दिन पहले पैदाइश… हैरान कर देगी अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की बर्थ… – भारत संपर्क| सुबह मौजूद थे 2993 मुर्गे, शाम को सभी गायब… UP के इस शहर में मुर्गों का ग… – भारत संपर्क| सास स्कूल लेकर पहुंची ताकि बहू बन सके आत्मनिर्भर, बोलीं- 9वीं क्लास में…