कूर्मि समाज का नववर्ष मिलन समारोह 5 को, प्रतिभा सम्मान व…- भारत संपर्क

0
कूर्मि समाज का नववर्ष मिलन समारोह 5 को, प्रतिभा सम्मान व…- भारत संपर्क

बिलासपुर। जिला कुर्मी समाज बिलासपुर का नववर्ष मिलन समारोह 5 जनवरी को पाटीदार भवन में होगा। इस अवसर पर अधिवेशन भी बुलाया गया है, जिसमें प्रतिभा सम्मान, युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। समारोह की रूपरेखा को लेकर शनिवार को प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक ने कहा कि कुर्मी समाज में सामाजिक एकता, कुरीति उन्मूलन, पढ़ाई-लिखाई-कमाई-दवाई, सिंचाई की बात करने, महिला उत्पीड़न, दहेज, नशाखोरी व युवाओं में डिप्रेशन पर रोक कैसे लगे, इन बिंदुओं पर अधिवेशन में चर्चा होगी। इसके साथ ही प्रतिभा सम्मान में लगभग 150 छात्र-छात्राओं का सम्मान, 50 अलग-अलग क्षेत्र से विशेष प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। वहीं परिचय सम्मेलन में लगभग 200 युवक-युवतियों के हिस्सा लेने की संभावना है। इस अवसर पर विवाह योग्य युवक-युवती के बायोडाटा युक्त “कुर्मी संजोग पत्रिका” का विमोचन किया जाएगा।
समारोह में ये अतिथि होंगे शामिल
जिलाध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक ने बताया है कि अधिवेशन के पहले सत्र के मुख्य अतिथि तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री, अध्यक्षता श्याम मूरत कौशिक जिलाध्यक्ष कुर्मी समाज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर, धर्मजीत सिंह विधायक तखतपुर, दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी, सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा, अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा , सियाराम कौशिक पूर्व विधायक, रामकुमारी कौशिक संरक्षक, संतोष कौशिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं बी आर सिंगरौल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष होंगे।

द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि अरुण साव उप मुख्यमंत्री व रमेश बैस पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र, अध्यक्षता विजय बघेल दुर्ग सांसद व प्रदेश अध्यक्ष कुर्मी समाज होंगे। विशिष्ट अतिथि धरमलाल कौशिक बिल्हा विधायक, व्यास कश्यप विधायक जांजगीर-चांपा, महादेव कावरे कमिश्नर बिलासपुर, गोपाल वर्मा कलेक्टर कबीर धाम, मोरध्वज चंद्राकर महामंत्री प्रदेश कुर्मी समाज, अशोक कौशिक संरक्षक कुर्मी समाज, डा एलसी मढरिया नेत्र रोग विशेषज्ञ, प्रतिमा सौरभ कौशिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मिथलेश वर्मा संरक्षक कुर्मी समाज बिलासपुर एवं कुमार राज कश्यप सामाजिक कार्यकर्ता व राष्ट्रीय प्रवक्ता मानवाधिकार संगठन होंगे। कुर्मी समाज जिला बिलासपुर के सभी फिरका अध्यक्ष एवं संगठन प्रमुख भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

आज की प्रेस वार्ता में कुर्मी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत कौशिक, महासचिव डा गणेश कौशिक, उपाध्यक्ष राजेंद्र कौशिक, राजेंद्र वर्मा, तामेश्वर सन्नाड, संरक्षक श्यामराज पटेल, महिला जिला अध्यक्ष प्रीति पाटनवार, शहर अध्यक्ष अनीता कश्यप, बिल्हा अध्यक्ष द्रोपदी कौशिक, सचिव जय प्रकाश सिंगरौल , दिनेश कौशिक, विट्ठल भाई पटेल, गायत्री कौशिक, दिव्या कौशिक उपस्थित थे।


Post Views: 10


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BSSC Stenographer Recruitment 2025: बिहार में निकली एक और भर्ती, स्टेनोग्राफर…| Feroz Khan Last Movie: फिरोज खान की आखिरी फिल्म, जिसमें ये चार दिग्गज लूट ले गए… – भारत संपर्क| Ballia News: स्कूल से लौट रहीं 2 बहनों की करंट से मौत, 6 मिनट सड़क पर तड़पत… – भारत संपर्क| डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा का कांग्रेस पर हमला, कहा- रबर स्टैम्प अध्यक्ष…| 50 जहाजों का बेड़ा क्यों बना इजराइल-अमेरिका के लिए सिरदर्द? गाजा की ओर बढ़ रहा ‘सुमुद… – भारत संपर्क