सराफा कारोबारी की हत्या का फरार मास्टर माइंड सूरज मुम्बई से…- भारत संपर्क

0

सराफा कारोबारी की हत्या का फरार मास्टर माइंड सूरज मुम्बई से गिरफ्तार

कोरबा। सराफा कारोबारी की नृशंस हत्या कांड में फरार मास्टर माइंड आरोपी सूरज पूरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है। मुम्बई पुलिस की मदद से कोरबा पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। हत्याकांड प्रकरण में 02 अभियुक्तों आकाश पुरी गोस्वामी एवं मोहन मिंज को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, जबकि घटना का मास्टर माइंड सूरज पुरी गोस्वामी पिता जगदीश पुरी गोस्वामी उम्र 28 वर्ष निवासी मकान नं 107, कुआभठ्ठा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा फरार हो गया था। फरार आरोपी के संबंध में जिसकी पतासाजी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें उसकी पतासाजी कर रही थी। पुलिस को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि वह पकड़े जाने के डर से मुम्बई भाग गया है। इस सूचना पर मुम्बई पुलिस से मदद लेकर निरीक्षक युवराज तिवारी थाना प्रभारी उरगा, उप.निरी. प्रेमचंद साहू थाना प्रभारी दीपका के नेतृत्व वाली टीम ने मुम्बई जाकर आरोपी सूरज पुरी गोस्वामी का न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, पनवेल मुम्बई से 15 जनवरी तक की अवधि के ट्रांजिट रिमांड पर 14 दिसंबर को कोरबा लाया गया। जिसे कोरबा के संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर घटना में प्रयुक्त आलाजरब एवं घटना से संबंधित वस्तुओं आदि की जप्ती की जाती है। सूरज पुरी गोस्वामी ने पूछताछ में बताया कि इसकी तथा इसके भाई आकाश पुरी की आर्थिक स्थिति खराब थी। कहीं काम नही मिल रहा था। आकाश पुरी ने नयी बुलेट खरीदी थी जिसकी किश्त भी नही पटा पा रहा था। इन सब आर्थिक तंगी के कारण लूट पाट की योजना बनाई और वारदात करते समय पहचान लिये जाने के कारण गोपाल राय सोनी की हत्या कर देना बताया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Google लॉन्च करेगा एंड्रॉयड 16, धमाकेदार एंट्री लेगा पहला बीटा वर्जन – भारत संपर्क| ‘तू रोना मत मां, मैं फिर आऊंगा…’ पत्नी से प्रताड़ित पति ने लगाई फांसी, सुस… – भारत संपर्क| IND vs ENG: गौतम गंभीर पर 11 साल का दबाव, इंग्लैंड से हारना मना है – भारत संपर्क| अनजान ऑटो ड्राइवर तो मसीहा बन गया…लेकिन सैफ के अपने ही 2 ‘रक्षकों’ ने किया… – भारत संपर्क| UPSC Civil Services Exam 2025 Notification: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 का…