मामूली विवाद के बाद पर्यटन केंद्र मदकू द्वीप में युवक की…- भारत संपर्क
यूनुस मेमन
पर्यटन स्थल मदकू द्वीप में इन दिनों लोग बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने और सैरसपाटे के लिए पहुंच रहे हैं। इसी दौरान यहां चाकू बाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। किरना निवासी करण यादव सोमवार शाम को मदकू द्वीप गया था, जहां कुछ बदमाशों से उसका विवाद हो गया। इसी दौरान बदमाशों ने उस पर चाकू से जान लेवा हमला किया, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई।
सूचना पाकर सरगांव पुलिस मौके पर पहुंचे, जिन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा। लोगों का कहना है कि मदकू द्वीप में सुरक्षा इंतजाम न होने की वजह से ही इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति हो रही है। लोगों ने मेला स्थान पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की मांग की है। इधर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारो की तलाश कर रही है।
Post Views: 9