एसपी कार्यालय पहुंची महिला ने लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा-…- भारत संपर्क
यूनुस मेमन
पड़ोसियों द्वारा मारपीट किए जाने से प्रताड़ित महिला अपने घर से भागी फिर रही है, जिसका आरोप है कि पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है। जिसके बाद महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से फरियाद की। जूना बिलासपुर डोंगा घाट साव धर्मशाला के पास रहने वाली दुअसिया केंवट रोजी मजदूरी का काम करती है, जिसने अपने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि 6 जनवरी की दोपहर पड़ोस में रहने वाले उमा केवट, छोटू गंधर्व सूरज गंधर्व और सागर केवट ने उसके पति दिनेश के साथ गाली गलौज और मारपीट की। उन्होंने बच्चों की भी पिटाई की। सूचना पाकर जब दुअसिया अपने पति के बीच बचाव के लिए पहुंची तो उसके भी बाल पड़कर न सिर्फ पिटाई की गई बल्कि उसे टोनही तक कहा गया। इसकी शिकायत लेकर महिला पिछले एक सप्ताह से कोतवाली थाने के चक्कर लगा रही है। इस दौरान महिला ने एसपी कार्यालय, महिला थाना और कलेक्ट्रेट में भी शिकायत की है। महिला का आरोप है कि पुलिस ना तो उसकी सुनवाई कर रही है और ना ही आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है जबकि छत्तीसगढ़ में टोनही निवारण एक्ट प्रभावी है । महिला का तो यह भी आरोप है कि पुलिस खुद अपराधियों से डर रही है। इसी कारण उनके खिलाफ कार्रवाई से बच रही है।
Post Views: 10