Heart Transplant: मध्य प्रदेश में पहली बार हुआ हार्ट ट्रांसप्लांट, CM मोहन … – भारत संपर्क

0
Heart Transplant: मध्य प्रदेश में पहली बार हुआ हार्ट ट्रांसप्लांट, CM मोहन … – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में पहली बार सफल हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ है. हेल्थ सेक्टर में इस सफलता के लिए सीएम यादव ने मेडिकल टीम और प्रशासन को बधाई दी है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की हेल्थ सर्विस में यह सफलता ऐतिहासिक है. यह हार्ट ट्रांसप्लांट स्वास्थ्य विभाग, जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल की टीम ने किया.
कमाल की बात यह भी है कि इस ट्रांसप्लांट के लिए जबलपुर, भोपाल और इंदौर में तीन ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए. प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि इतने ग्रीन कॉरिडोर एक साथ बनाए गए हों. ब्रेन डेड मरीज की सूचना मिलते ही सरकार अलर्ट हुई और मिनटों में एयर एंबुलेंस और कॉरिडोर की व्यवस्था की गई. इस हार्ट प्लांट के साथ ही इंदौर स्थित चोइथराम अस्पताल में लीवर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया चल रही है.
ब्रेन डेड होने परअंगदान का संकल्प लिया
सागर जिले के ग्राम मानक्याई के रहने वाले 61 साल के बलिराम कुशवाहा को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. वे जबलपुर के अस्पताल में भर्ती थे. डॉक्टरों से बलिराम के स्वास्थ्य की जानकारी लगते ही परिजनों ने उनके अंगदान का संकल्प लिया. दूसरी ओर, जबलपुर में ब्रेन डेड मरीज की सूचना मिलते ही मध्य प्रदेश सरकार ने तत्काल कार्रवाई की. सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देशों पर एम्स भोपाल के डॉक्टरों की टीम रातों-रात जबलपुर पहुंची. यहां पहुंचते ही टीम ने ऑर्गन रिट्रीवल की प्रक्रिया शुरू कर दी.
साहसिक निर्णय के लिए अभिनंदन- CM
इस पूरी प्रक्रिया में जबलपुर, भोपाल और इंदौर में तीन ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए. पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट ने आपस में कॉर्डिनेशन कर अंगों को समय पर अस्पताल पहुंचा दिया. सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर इस सर्जरी को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा, ‘दो जिंदगियां बचाकर महाप्रयाण पर निकले स्व. बलिराम जी को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. साहसिक निर्णय के लिए परिवारजनों का ह्रदय से अभिनंदन है.’
ऐसे हुआ सबकुछ
ब्रेन डेड मरीज का हार्ट ग्रीन कॉरिडोर और एयर एम्बुलेंस के माध्यम से जबलपुर से भोपाल लाया गया. इसके बाद एम्स भोपाल में इस हार्ट का सफल ट्रांसप्लांट किया गया. लीवर को हेलीकॉप्टर और एरोप्लेन से इंदौर स्थित चोइथराम अस्पताल भेजा गया है. लीवर को पहले हेलीकॉप्टर से भोपाल एयरपोर्ट लाया गया. यहां से उसे एयरपोर्ट से इंदौर पहुंचाया गया. चोइथराम अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया जारी है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: इन 17 धार्मिक नगरों में शराब बैन CM मोहन यादव ने किया ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajay Devgn Film: 8 साल पहले अजय देवगन की फिल्म का हुआ था बहुत बुरा हश्र, बजट भी… – भारत संपर्क| Viral Video: ग्राहक के सामने Flipkart के डिलीवरी बॉय ने दिखाई गुंडागर्दी, फोन…| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता से जुरूडांड़ गणेश विसर्जन हादसे के…- भारत संपर्क| रायकेरा डबल मर्डर का खुलासा; एनटीपीसी मुआवजे के विवाद में बेटे ने पिता और दादी को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| JNUSU 2025: जेएनयू में नवंबर में हो सकते हैं छात्र संघ के चुनाव, विश्वविद्यालय…