Indore Crime: 14 पन्नों का सुसाइड नोट, टॉर्चर की कहानी; अब नितिन की पत्नी औ… – भारत संपर्क
मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बेंगलुरु के अतुल सुभाष की तर्ज पर एक युवक ने अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने 14 पन्नों के सुसाइड नोट के आधार पर पत्नी सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज करने की तैयारी कर ली है. जल्द ही जांच के बाद उन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही जा रही है. वहीं पुलिस 14 पन्नों के सुसाइड नोट को बारीकी से पढ़ रही है. सुसाइड नोट में कुछ पुलिस कर्मियों के भी नाम शामिल है.
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के न्यू गोविंद कॉलोनी में रहने वाले नितिन ने अपनी पत्नी हर्षा और पत्नी की मां और अन्य लोगों से प्रताड़ित होकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं पुलिस ने इस दौरान मृतक के कमरे से 14 पन्नों का सुसाइड नोट भी जब्त किया था. जिसमें उसने अपनी पत्नी की विभिन्न प्रताड़नाओं का जिक्र किया था. साथ ही राजस्थान के कुछ पुलिसकर्मियों का भी जिक्र उसने सुसाइड नोट में किया है.
सुसाइड के आधार पर होगी कार्रवाई
पुलिस इस पूरे मामले में काफी बारीकी से सुसाइड नोट को पढ़ रही है और उस पर जिन-जिन लोगों का उसने जिक्र किया है, उनके खिलाफ अब केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का भी कहना है कि प्रारंभिक तौर पर इस पूरे मामले में मृग कायम कर लिया गया है. सुसाइड नोट के आधार पर अब जिन लोगों का सुसाइड नोट में जिक्र है उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.
पुलिस कर रही जांच
पूरा मामला काफी सुर्खियों में है, क्योंकि जिस तरह से बेंगलुरु के रहने वाले अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाकर आत्महत्या की थी. उसी की तर्ज पर इंदौर में भी इस युवक ने अपनी पत्नी सहित अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाकर आत्महत्या की है.