Wireless Powerbank: हर जगह चार्जर ले जाने की नहीं जरूरत, ये पावरबैंक फोन को… – भारत संपर्क

0
Wireless Powerbank: हर जगह चार्जर ले जाने की नहीं जरूरत, ये पावरबैंक फोन को… – भारत संपर्क
Wireless Powerbank: हर जगह चार्जर ले जाने की नहीं जरूरत, ये पावरबैंक फोन को रखेगा फुल चार्ज

सफर में चार्जर ले जाने की नहीं जरूरत, पावरबैंक फोन को रखेगा फुल चार्ज

अगर आप अपने फोन के लिए बढ़िया पावरबैंक ढूंढ रहे हैं तो ये पावरबैंक आपके लिए है. सबसे अच्छी बात ये है कि ये पावरबैंक बिना किसी वायर के आता है. यानी अब सफर में चार्जर और लंबी तार दोनों से छुटकारा मिल जाएगा. D2C चार्जिंग सॉल्यूशंस ब्रांड Urbn ने अपने 10,000 mAh और 5,000 mAh कैपेसिटी वाला एक अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट मैग्नेटिक वायरलेस पावर बैंक और मैगटैग लॉन्च करने की घोषणा की है. दोनों प्रोडक्ट को उनकी प्रीमियम रेंज, ‘ब्लैक एडिशन’ की कीमत में लॉन्च किया गया है.

Urbn MagTag और पावरबैंक

अर्बन मैगटैग आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स दोनों के काम की चीज है. हर बॉक्स में शामिल इनोवेटिव मैगटैग रिंग वायरलेस चार्जिंग के साथ आईफोन और एंड्रॉइड दोनों फोन को आसानी से चार्ज करता है. बिना किसी रुकावट के चार्जिंग एक्सपीरियंस लेने के लिए मैगटैग रिंग को अपने फोन केस में अटैच कर सकते हैं.

और इतना ही नहीं – मैगटैग पास-थ्रू चार्जिंग के साथ आगे बढ़ता है. अपने फोन को चार्ज करते समय पावर बैंक को रिचार्ज करें.

ये भी पढ़ें

Urbn MagTag कीमत और फीचर्स

पावर बैंक तीन कल ऑप्शंस में उपलब्ध है जिसमें- ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर शामिल है. ये सभी पावर बैंक एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आते हैं. इसके अलावा ये दोनों प्रोडक्ट मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स की तुलना में काफी सस्ते हैं. 10,000mAh और 5,000mAh वेरिएंट को फुल चार्ज होने में सिर्फ 3-4 घंटे लगते हैं.

  • 10,000mAh कैपेसिटी वाले अर्बन मैगटैग की, कीमत 3,499 रुपये है. ये 15W फास्ट वायरलेस चार्जिंग की सुविधा ऑफर करता है, जो आपके डिवाइस को पावर अप रखता है.
  • 20W अल्ट्राफास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ लाइटनिंग फास्ट चार्जिंग का एक्सपीरियंस देता है. जो आपको कनेक्टेड रखने के लिए हाई-स्पीड पावर देता है.
  • ये आपको डुअल आउटपुट चार्जिंग कैपेसिटी देता है जो आपको पावर बैंक चार्ज करते समय फोन चार्ज करने की अनुमति देता है.

ये डिवाइस आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट और क्रोमा आदि पर मिल जाएंगे. इसके अलावा आप चाहें तो इन्हें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी भी खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…| गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर फूफा ने ठगे 4 लाख, भतीजे ने दर्ज कराई रिपोर… – भारत संपर्क| बिहार: बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने…| शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क