Heeramandi first look : मनीषा कोइराला की कमबैक सीरीज ओटीटी पर फोड़ने वाली है,… – भारत संपर्क

0
Heeramandi first look : मनीषा कोइराला की कमबैक सीरीज ओटीटी पर फोड़ने वाली है,… – भारत संपर्क
Heeramandi first look : मनीषा कोइराला की कमबैक सीरीज ओटीटी पर फोड़ने वाली है, भंसाली ने अपनी फिल्मों की सारी ग्रैंडनेस इसमें झोंक दी है

‘हीरामंडी’ का लुक आपको कैसा लगा?

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर लगतार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस सीरीज से संजय लीला भंसाली अपना ओटीटी डेब्यू करने करने वाले हैं. ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की अनाउंसमेंट साल 2023 में ही कर दी गई थी. अब इसका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है.

‘हीरामंडी’ की पहली झलक आई सामने

‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. सीरीज की पहली झलक में ऐसे बाजार को दिखाया गया है जहां एक समय पर तवायफें कभी रानियां हुआ करती थीं. भंसाली की इस सीरीज में उनकी शान-ओ-शौकत को काफी ग्रैंड तरीके से दिखाया गया है. फर्स्ट लुक वाले इस वीडियो में सबसे पहले मनीषा कोइराला की दमदार एंट्री दिखाई गई है. सीरीज में उनका बिल्कुल इंटेंस लुक नजर आ रहा है. उनके चेहरे के हाव-भाव को देखकर ऐसा लगता है कि मानो उन्होंने किसी राज को दबा रखा है.

सोनाक्षी सिन्हा-अदिति राव का रॉयल लुक

मनीषा कोइराला के बाद सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव भी रॉयल लुक में नजर आईं. ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी के साथ शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख भी अहम किरदार में हैं. सीरीज के इस फर्स्ट लुक वीडियो में तवायफ़ो की प्यार, ताकत और आजादी की जंग को बेहद खूबसूरत तरीके से पिरोया गया है.

ये भी पढ़ें

‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की कहानी

‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ का फर्स्ट लुक देखकर ये बात तो साफ हो गई कि संजय लीला भंसाली की हर फिल्म की तरह ये सीरीज भी बड़ी और भव्य होने वाली है. बता दें, संजय लीला भंसाली की ये पहली वेब सीरीज होने वाली है. इस सीरीज की कहानी भारत-पाकिस्तान बंटवारे से पहले की है. विभाजन से पहले पाकिस्तान की तवायफें काफी मशहूर थीं, ये सीरीज उन पर ही आधारित होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क| कई देशों का जितना एरिया नहीं होता, उतना कब्जा किया हुआ है…वक्फ बिल पर बोलीं… – भारत संपर्क| पुलिस गिरफ्तार करती, बेल पर बाहर आता फिर पकड़ लेती; गुस्से में युवक ने अपनी… – भारत संपर्क| दिल्ली में यहां खुला पहला पॉड होटल, जानें इसकी खासियत| साली थी घर पर अकेली, देखते ही जीजा की डोल गई नियत… बंद कमरे में कर डाली…