Education Budget 2024: कैसा रहा है बीते 4 सालों का शिक्षा बजट? जानें इस बार क्या…

0
Education Budget 2024: कैसा रहा है बीते 4 सालों का शिक्षा बजट? जानें इस बार क्या…
Education Budget 2024: कैसा रहा है बीते 4 सालों का शिक्षा बजट? जानें इस बार क्या हैं उम्मीदें

शिक्षा बजट 2024-25 पर रहेगी नजरImage Credit source: unsplash/PTI

केद्र सरकार की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी 2024 को साल 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करेंगी. संसद में बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो चुका है, जो 9 फरवरी 2024 तक चलेगा. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है. इस बजट से हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं. देश के युवाओं की नजर इस बार के शिक्षा बजट (Education Budget 2024) पर होगी.

स्कूल, कॉलेज, हायर एजुकेशन और रोजगार के अवसर को लेकर देश के युवाओं को केंद्र सरकार से काफी उम्मीदें हैं. साल 2020 में नई शिक्षा नीति के आने के बाद शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव देखे गए हैं. यही वजह है कि पिछले दो सालों में शिक्षा बजट में काफी बढ़ोतरी देखी गई. आइए पिछले चार सालों के शिक्षा बजट पर एक नजर डालते हैं.

Education Budget 2023

केंद्र सरकार की तरफ से पिछले साल का शिक्षा बजट कई बदलावों के साथ पेश किया गया था. साल 2023 में 13% की बढ़ोत्तरी के साथ 1,12,899 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था. इसमें समग्र शिक्षा अभियान के लिए 37.453 करोड़ रुपए आवंटित की गई. इसके अलावा, देश में एकलव्य स्कूलों, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी और डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DIET Training Center) को लेकर घोषणाएं हुई थीं.

ये भी पढ़ें

कैसा था शिक्षा बजट 2022

साल 2022 के बजट में शिक्षा मंत्रालवय को 1.04 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे. इस साल सबसे अधिक 18.5% की बढ़ोतरी देखी गई थी. इसमें स्कूली शिक्षा के लिए 63,449.37 करोड़ रुपए आवंटित किए गए. वहीं, हायर एजुकेशन के लिए 40,828 करोड़ दिया गया था. इस शिक्षा बजट में मॉडल स्कूलों, टीचर्स की ट्रेनिंग और स्कॉलरशिप पर भी जोर दिया गया था.

एजुकेशन बजट 2021

साल 2021 का शिक्षा बजट स्कूली शिक्षा पर बेस्ड था. स्कूली शिक्षा के लिए कुल 54873.66 करोड़ का बजट पास हुआ था. इसमें समग्र शिक्षा के लिए 31050 करोड़, नेशनल मिड डे मिल के लिए 11500 करोड़, केंद्रीय विद्यालय के लिए 6800 करोड़ और नवोदय विद्यालय के लिए 3800 करोड़ का बजट शामिल था. वहीं, हायर एजुकेशन के लिए कुल 38,351 करोड़ रुपए आवंटित हुए थे. ऐसे में कुल बजट 93,224 करोड़ रुपए का था.

शिक्षा बजट 2020

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में यूनियन बजट में से शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ रुपए आवंटित किए गए. इसमें हायर एजुकेशन के लिए 39,466.52 करोड़ का बजट रखा गया था. वहीं, स्कूली शिक्षा के लिए 59845 करोड़ रुपए आवंटित हुए थे. इसमें प्रधानमंत्री इनोवेशन लर्निंग प्रोग्राम लॉन्च हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान