MP: CM की मीटिंग में जाने से ADM ने रोका, फूट फूटकर रोने लगीं जिला पंचायत अ… – भारत संपर्क

0
MP: CM की मीटिंग में जाने से ADM ने रोका, फूट फूटकर रोने लगीं जिला पंचायत अ… – भारत संपर्क

मुरैना जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर भावुक होकर वापस लौट गईं
मुरैना दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बैठक के पहले सियासी बवाल हो गया. मुरैना जिला पंचायत की अध्यक्ष आरती गुर्जर को सीएम की समीक्षा बैठक में जाने से एडीएम ने रोक दिया. इससे नाराज होकर अध्यक्ष वापस घर लौट गई. घर जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए उनकी आंखों में आंसू छलक आए. उन्होंने एडीएम पर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकरियों से करने की बात कही है.
गुरुवार को मुख्यमंत्री विभागीय समीक्षा के लिए मीटिंग लेने मुरैना कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. उन्होंने यहां कई विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमि पूजन भी किया था. उन्होंने यहां कई घोषणाएं भी की जिनमे मुरैना की बंद शुगर फैक्ट्री की जगह नई फैक्ट्री लगाने, किसानों और मजदूरों का बकाया पैसा दिलाने की भी घोषणा की.
जिला पंचायत अध्यक्ष को बैठक में जाने से रोका
गुरुवार को मुरैना में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव की कलेक्टर कार्यालय में बैठक चल रही थी. बैठक में शामिल होने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर भी कलेक्ट्रेट पहुंची. इस दौरान अपर कलेक्टर सीवी प्रसाद ने उन्हें दरवाजे पर ही रोक दिया. जब जिला पंचायत अध्यक्ष ने इसकी वजह पूछी तो उन्होंने जवाब में कहा कि भोपाल से आई लिस्ट में उनका नाम नहीं आया है. इस दौरान काफी देर तक दोनों के बीच बहस होती रही. बाद में नाराज होकर जिला पंचायत अध्यक्ष उलटे पांव वापस घर लौट गईं.
ये भी पढ़ें

आंख से छलक आए आंसू
इस दौरान वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने वापस लौट रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष से इसकी वजह पूछी तो वह भावुक हो उठीं. उनकी आंखों में आंसू छलक आए. उन्होंने बताया कि उनके साथ इस तरह का यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी जब वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनु श्रीवास्तव आये थे और मुरैना में बैठक ली थी तब भी मीटिंग में शामिल होने से उन्हें रोक दिया गया था. उन्होंने कहा कि मैं भी एक जन प्रतिनिधि हूं, विधायक सहित अन्य जन प्रतिनिधि मीटिंग में शामिल हो सकते हैं तो राज्यमंत्री का दर्जा रखने वाली जिला पंचायत अध्यक्ष को सीएम की बैठक से क्यों दूर रखा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Yoga Free Course: फ्री में करें योग की पढ़ाई, नहीं लगेगा एक भी रुपया, टीचर बन…| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क| जंगल में महिला की हत्या,गांव में सनसनी, संदेही युवक को…- भारत संपर्क