दो बाघों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, फाइट देख भूल जाएंगे WWE की कुश्ती | Fight between…

0
दो बाघों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, फाइट देख भूल जाएंगे WWE की कुश्ती | Fight between…
दो बाघों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, फाइट देख भूल जाएंगे WWE की कुश्ती

टाइगर फाइट वीडियो

जंगल को करीब से जानने वाले लोग इस बात को अच्छे से समझते हैं कि यहां का एक ही नियम है ‘मारो या मरो’, ये कानून हर किसी के ऊपर लागू होता है. फिर चाहे वो शिकार हो या शिकारी. अब वैसे कहा तो ये भी जाता है कि जंगल में हर जानवर का अपना इलाका होता है और वहां किसी और जानवर की एंट्री उसकी मौत को भी दावत दे सकती है. अब यूं तो जंगल के भीतर कई सारे जीव मौजूद होते हैं. लेकिन बाघ का अपना एक अलग ही रुतबा होता है. हाल ही में बाघ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

बाघ की दहाड़ से जंगल गूंजने लगता है, शिकार तुंरत ही पतली गली का रास्ता नाप लेता है. अब यूं तो जंगल के अन्य जानवरों के साथ आपने बाघों की लड़ाई के वीडियो तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी बाघों को आपस में लड़ते हुए देखा है. अगर नहीं तो वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लीजिए जहां दो बाघ आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. दोनों की ये लड़ाई इतनी भयंकर है कि देखने वालों को WWE के रेस्लर्स की कुश्ती याद आ जाएगी.

ये भी पढ़ें

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाघ जंगल में अपने रास्ते जा रहा होता है. इसी दौरान वक्त उसे वहां पर एक दूसरा बाघ आ जाता है. दोनों बाघ जैसे ही आमने-सामने आते हैं, उनके बीच भीषण लड़ाई शुरू हो जाती है. लड़ते हुए उनकी दहाड़ इतनी जोरदार होती है कि सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। वे अपने पिछले पैरों पर खड़े होकर किसी बॉक्सर की तरह एक दूसरे पर जानलेवा हमला करते हैं. दरअसल ऐसी लड़ाईयां इलाके को लेकर होती हैं.

इस वीडियो को एक्स @crazyclipsonly नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2.5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपने रिएक्शन दिए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क