9 साल पुराने केस में राकेश रोशन को मिली राहत, वापस मिलेंगे ठगी के 20 लाख रुपए,… – भारत संपर्क

0
9 साल पुराने केस में राकेश रोशन को मिली राहत, वापस मिलेंगे ठगी के 20 लाख रुपए,… – भारत संपर्क
9 साल पुराने केस में राकेश रोशन को मिली राहत, वापस मिलेंगे ठगी के 20 लाख रुपए, जानें ये था मामला

राकेश रोशन

राकेश रोशन बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्ममेकर में से एक हैं. उन्होंने बतौर एक्टर भी कई फिल्मों में काम किया है. अपने लंबे करियर में राकेश रोशन ने तमाम ऐसी फिल्में बनाई हैं जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं. अब हाल ही में लंबे वक्त से चल रही एक कानूनी लड़ाई को लेकर वो सुर्खियों में है जिसमें कोर्ट ने उनके हक में फैसला सुनाया है.

‘इंडिया टुडे’ के मुताबिक, बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्ममेकर राकेश रोशन से ठगे गए 20 लाख रुपए वापस करने का निर्देश दिया है. दरअसल, ये पैसे उन 50 लाख रुपयों में से हैं जो 2011 में उनसे दो लोगों ने ठग लिए थे, जिन्होंने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2011 में, राकेश को दो लोगों का फोन आया था, जिन्होंने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उनसे 50 लाख रुपए ठगे थे. जिसका भुगतान 13 जून 2011 को किया गया था. राकेश रोशन को भुगतान के बाद कोई जवाब नहीं मिला, जिससे उन्हें संदेह पैदा हुआ.

कई फिल्मी सितारों संग की थी ठगी

राकेश रोशन ने इसके बाद इस मामले पर मुंबई में एसीबी में लिखित शिकायत दर्ज की. बाद में, हरियाणा से अश्विनी शर्मा और मुंबई से राजेश रंजन के रूप में दो आरोपियों को एसीबी ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने इस तरह से कई फिल्मी सितारों के साथ ठगी की है. अथॉरिटी ने उनके नवी मुंबई, हरियाणा और डलहौजी वाले 2.94 करोड़ की प्रॉपर्टी को सीज कर दिया. यही नहीं, ऑपरेशन के दौरान उन्होंने कुछ सोना भी जब्त कर लिया था. इसके बाद, 30 अक्टूबर 2012 को राकेश रोशन ने अपने पैसे वापस पाने के लिए ट्रायल कोर्ट में अर्जी दायर की. दो साल बाद 2014 में कोर्ट ने उन्हें परमिशन दे दी कि वो 30 लाख रुपए वापस ले सकते हैं. लेकिन, उन्होंने बाकी 20 लाख रुपए रोक दिए.

ये भी पढ़ें

ये था पूरा मामला

ये मामला यहीं नहीं थमाकोर्ट के फैसले से नाखुश राकेश रोशन ने अपने वकील Prasanna Bhangale के जरिए हाईकोर्ट का रुख किया. वकील ने बताया कि सीबीआई के मुताबिक, राकेश रोशन के 50 लाख में से एक आरोपी को 20 लाख जबकि दूसरे को 30 लाख मिले. जिस आरोपी ने 20 लाख रुपए लिए थे कोर्ट ट्रायल में उसने पहले ही राकेश रोशन को पैसों लौटाने पर कोई आपत्ति नहीं जताई थी. इसके बावजूद कोर्ट ने फिल्ममेकर के 20 लाख रुपए रोक लिए थे. अब कोर्ट की ओर से उन्हें उके रुके हुए पैसे वापस करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क