आजमगढ़ में दो समुदायों में झड़प, जमकर पत्थरबाजी, कई थानों की फोर्स तैनात – भारत संपर्क

0
आजमगढ़ में दो समुदायों में झड़प, जमकर पत्थरबाजी, कई थानों की फोर्स तैनात – भारत संपर्क

आजमगढ़ पुलिस. (सांकेतिक तस्वीर)
आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र के फरासटोला मोहल्ले में दो समुदाय में झड़प के बाद पथराव हो गया. पैसे के लेनदेन के इस विवाद में कहासुनी के बाद जमकर बवाल हुआ है. वहीं इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं सूचना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.
बता दें कि इस बवाल के बाद कई थानों की फोर्स और सीओ और एसपी सिटी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं. वहीं पुलिस मौके से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जमीनी विवाद में जमकर मारपीट
इससे पहले आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सेठारी गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस झगड़े में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए. दरअसल सेठारी गांव निवासी सूर्य प्रकाश मिश्रा एवं प्रदीप मिश्रा के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. शनिवार को सुबह प्रदीप मिश्रा के पक्ष से विवादित जमीन में बाथरूम बनाने का काम शुरू किया गया. जिसका दूसरे पक्ष के लोग विरोध करने लगे.
विवाद में पांच लोग घायल
इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में गाली गलौज होने लगी. इसके बाद एक पक्ष ले लाठी-डंडा से हमला कर दिया. इस हमले में दूसरे पक्ष के जयप्रकाश मिश्रा (75), किशन मिश्रा (35), रीता मिश्रा (53) पत्नी जयप्रकाश मिश्रा, लक्ष्मी मिश्रा (50) पत्नी सूर्य प्रकाश मिश्रा और शिवम मिश्रा (22) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी बिलरियागंज में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साहू समाज के स्वाभिमान और सांस्कृतिक धरोहर को मिला नया आयाम: 1009वीं जयंती पर माता कर्मा को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री आज शिव महापुराण कथा में हुए शामिल, 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा…- भारत संपर्क| Vijaykumar Vyshak: 0 विकेट लेने वाले विजय कुमार विशाक बने पंजाब की जीत के ह… – भारत संपर्क| पहली बार कर रही हैं मेकअप तो जरूर पता होनी चाहिए ये 5 बेसिक बातें| पुलिस ने महिला की संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाई, पति ही निकला…- भारत संपर्क