जिला जेल में चल गौशाला, बंदी कर रहे गायों की सेवा- भारत संपर्क

0

जिला जेल में चल गौशाला, बंदी कर रहे गायों की सेवा

कोरबा। अलग-अलग कारण से अपराध करने के बाद जेल जाने वाले आपराधिक तत्व अपने किये अपराध का प्रायश्चित करने को लेकर गंभीर हो रहे हैं। इसके लिए उन्होंने गौसेवा को माध्यम बनाया है। कोरबा के जिला जेल में पार्श्वनाथ गौसेवा समिति के द्वारा गौशाला का संचालन किया जा रहा है। इसके माध्यम से उन गायों की सेवा संभव हो रही है जो विभिन्न क्षेत्रों में बीमार अथवा उम्रदराज स्थिति में मिलती हैं। इनकी सेवा के लिए जेल प्रबंधन ने शेड्यूल बना रखा है। कुछ और क्षेत्रों में इस प्रकार के प्रयोग किये गए हैं, कोरबा भी इसमें शामिल हैं। यह देखकर अच्छा लगता है कि चेहरे से खूंखार दिखने वाले अपराधी भी इन गायों के सामने नतमस्तक होते हैं। बारी-बारी से उनकी सेवाएं इस काम में प्राप्त हो रही है। वे मानते हैं कि अपने हाथों से हुए अपराध का प्रायश्चित करने के लिए यह भी एक जरिया हो सकता है। जेलर ने बताया कि जमानत पर छूटने की स्थिति में बंदी आदर्श जीवन की शुरुआत करने का संकल्प भी लेते हैं। गौसेवा से अगर लोगों का जीवन बेहतर होता है तो यह बड़ी बात है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क