Paytm पर बैठ सकती है ED की जांच, क्या कंपनी ने की मनी…- भारत संपर्क
पेटीएम पेमेंट्स बैंक की मुश्किल कम नहीं हो रही है. पहले आरबीआई ने बैन लगाने का आदेश दिया था. अब कंपनी के ऊपर ईडी ने भी नजर बनानी शुरू कर दी है. रॉयटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार, रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने कहा कि अगर फंड की हेराफेरी का कोई नया आरोप पाया जाता है तो प्रवर्तन निदेशालय (ED) पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जांच करेगा. अगर आरबीआई द्वारा पेटीएम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का कोई नया आरोप लगाया गया है, तो उसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जाएगी. बता दें कि इससे पहले शनिवार को ब्लूमबर्ग समाचार एजेंसी ने बताया था कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अगले महीने की शुरुआत में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड का लाइसेंस खत्म करने पर विचार कर रहा है.
क्या है आदेश?
सूत्रों का हवाला देते हुए, समाचार एजेंसी ने कहा कि आरबीआई पहले जमाकर्ताओं की सुरक्षा करना चाहता है और 29 फरवरी की समय सीमा के बाद कार्रवाई कर सकता है जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक को ग्राहकों को अपने सेविंग अकाउंट्स या डिजिटल पेमेंट वॉलेट को भरने से रोकना होगा. सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प वाली पेटीएम पिछले कुछ समय से रेगुलेटर के निशाने पर है, इसके लोकप्रिय पेमेंट ऐप और इसकी बैंकिंग ब्रांच के बीच संदिग्ध लेनदेन के बारे में पिछले दो वर्षों में कई चेतावनियां आरबीआई द्वारा दी गई हैं. अभी हाल ही में RBI ने पेमेंट बैंक के अधिकांश बिजनेस पर बैन करने का आदेश जारी किया था, जिससे करोड़ों की संख्या में यूजर्स प्रभावित होंगे.