5 फरवरी को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन- भारत संपर्क

0

5 फरवरी को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

कोरबा। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने एवं आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न माध्यमों से आमजन को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है । सड़क सुरक्षा माह के आयोजन के तहत 5 फरवरी को चश्मा घर व कोरबा नेत्रालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के लिए निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में ऑटो चालक, बस संघ के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहेंगे।5 फरवरी को वाहन चालकों के अलावा ऑटो चालक, टैक्सी चालक, बस चालक सहित आम जनों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, यह शिविर प्रात: 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक टीपी नगर चश्मा घर कोरबा नेत्रालय पर आयोजित होगा, जिसमें चश्मा घर व कोरबा नेत्रालय द्वारा नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा वाहन चालकों सहित आम जनों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया जाएगा । यातायात में पदस्थ एएसआई मनोज राठौर ने जिले के समस्त वाहन चालकों एवं सभी लोगों से आग्रह है कि वह इस निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में शामिल होकर अपना नेत्र परीक्षण अवश्य कराएं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क