MP: शख्स ने की खुदकुशी, वीडियो बनाकर बोला पड़ोसी हैं मेरी मौत के जिम्मेदार … – भारत संपर्क

0
MP: शख्स ने की खुदकुशी, वीडियो बनाकर बोला पड़ोसी हैं मेरी मौत के जिम्मेदार … – भारत संपर्क

पड़ोसियों से तंग आकर शख्स ने की खुदकुशी
मध्यप्रदेश के शाजापुर में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बाद खुदकुशी कर ली है. शख्स ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पड़ोसियों को बताया है. शख्स को वीडियो में अपनी मौत का कारण बताते हुए सुना जा सकता है. वीडियो बनाने के बाद शख्स ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. सुबह जब परिजनों ने उसे फर्श पर पड़ा हुआ देखा तो उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला एक भोजनालय के इर्द गिर्द घूम रहा है. बस स्टैंड पर बने ओम शांति भोजनालय के संचालक विजय खुशवाहा ने अपने पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली है. मरने से पहले विजय ने जो वीडियो बनाया है उसमें शहर की पटवारी कालोनी के रहने वाले गोलू राठौड़ और राकेश राठौड़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

दुकान के पास करते हैं काम
दरअसल गोलू राठौड़ और राकेश राठौड़ ओम शांति भोजनालय से कुछ ही दूरी पर एक दुकान पर काम करते हैं. उनके और मृतक विज कुशवाहा के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. मृतक ने वीडियो में कहा है कि दोनों आरोपी उससे धमकाया करते थे कि वह उसका भोजनालय बंद करवा देंगे. विजय कुशवाहा ने वीडियो में कहा है कि मेरे पड़ोसी गोली राठौड़ और राकेश राठौड़ ही मेरी मौत के जिम्मेदार हैं, क्योंकि वह मुझे डराते हैं और कहते हैं कि तेरी दुकान बंद कर देंगे.
परिजनों ने किया हंगामा
विजय की मौत के बाद उसके शव को लेकर परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने शव रखकर चक्का जाम कर दिया. आरोपियों को पकड़ने के लिए परिजनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं विजय के भाई ने मीडिया से चर्चा करके बताया कि उनके भाई ने दोनों पड़ोसियों की वजह से ही जहर खाकर खुदकुशी की है. मृतक के परिजनों ने सीएम से भी गुहार लगाई है कि आरोपियों के घर तोड़ें जाएं और सख्त कार्रवाई की जाए.
और पढ़ें: बिहार में खेल अभी बाकी RJD बैठक में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बताया आदरणीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: आर .एल. हॉस्पिटल में 5 अक्टूबर को ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील गौनियाल रहेंगे… – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSIR NET 2025 Registration: सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए जल्द करें आवेदन, नजदीक है…| जापान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 रही तीव्रता – भारत संपर्क| Guess Who: बॉलीवुड के इन 2 दिग्गजों के पास है 20 हजार करोड़ की संपत्ति, अमीरी का… – भारत संपर्क| Jabalpur News: रावण के विसर्जन में ‘लंकेश’ ने त्यागे प्राण, 50 साल से भक्ति… – भारत संपर्क