एसईसीएल के जनवरी रहा खास, बने कई रिकॉर्ड- भारत संपर्क
एसईसीएल के जनवरी रहा खास, बने कई रिकॉर्ड
कोरबा। एसईसीएल ने जनवरी माह में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने इतिहास का सर्वाधिक कोयला उत्पादन, ऑफटेक एवं ओबीआर दर्ज किया है। कंपनी द्वारा जनवरी माह में 19.74 एमटी कोयला उत्पादन दर्ज किया है। जनवरी माह में कंपनी द्वारा 16.35 एमटी कोयला डिस्पैच किया गया एवं 31.39 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर किया गया है। वार्षिक आधार पर एसईसीएल के कुल कोयला उत्पादन में 13 फीसदी की वृद्धि की है। चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल-जनवरी की अवधि में कंपनी का कुल कोयला उत्पादन 142 मिलियन टन के पार पहुँच गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में समान अवधि में कंपनी ने 126 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था और इस प्रकार चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 16.80 एमटी (13फीसदी) की रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हासिल की है। इसी अवधि में अगर ओबीआर की बात की जाए की कंपनी ने 60.39 मिलियन क्यूबिक मीटर की भारी बढ़ोत्तरी के साथ 267 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर हासिल किया है। ऑफटेक में कंपनी 17.67 मिलियन टन की बढ़ोत्तरी के साथ अप्रैल-जनवरी 23-24 की अवधि में 148.79 मिलियन टन कोयला ताप विद्युत संयंत्र सहित देश के विभिन्न उद्योगों को प्रेषित किया गया है। वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए कंपनी को 197 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन का लक्ष्य मिला है। इस वित्तीय वर्ष 23-24 में कंपनी पहले ही अपने इतिहास का सबसे तेज़ 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच के साथ 100 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर का रिकॉर्ड बना चुकी है।