Jio, Airtel या Vi किसके प्लान में फ्री मिल रह Netflix? – भारत संपर्क

0
Jio, Airtel या Vi किसके प्लान में फ्री मिल रह Netflix? – भारत संपर्क

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कई प्लान ऑफर करती हैं. इन प्लान में जितना हो सके बेनिफिट देने की कोशिश करती है. इन तीनों कंपनियों के प्लान में पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है. लेकिन वो प्लान कौनसे हैं और कैसे उनका बेनिफिट उठाया जा सकता है. इनमें से किसका प्लान सबसे सस्ता है. यहां इसकी पूरी डिटेल्स पढ़ें

Free Netflix वाला Jio का प्लान

जियो के प्लान्स में कई सारे बेनिफिट मिलते हैं. लेकिन कुछ प्लान ऐसे हैं जो एंटरटेनमेंट पैकेज के साथ आते हैं. जियो का 1299 रुपये वाले प्लान में डेली 100 SMS मिलते हैं. इस प्लान में आपको हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान की एक खास ऑफर नेटफ्लिक्स का मोबाइल एक्सेस है. प्लान में नेटफ्लिक्स ही नहीं JioTV और JioCinema का सब्सक्रिप्शन 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है.

Airtel का नेटफ्लिक्स वाला प्लान

एयरटेल के प्लान में भी आपको नेटफ्लिक्स मिलता है. ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. एयरटेल का 1798 रुपये वाले प्लान 3जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर कर रहा है. इसके अलावा आपको Airtel Xstream ऐप का एक्सेस भी मिलता है. एयरेटल अपने यूजर्स की सुविधा के लिए स्पैम कॉल्स और एसएमएस का अलर्ट भी भेजता है. फ्री HelloTunes और Apollo 24/7 भी मिलता है.

ये भी पढ़ें

Vi के सस्ते प्लान में मिलेगा फायदा

वीआई अपने यूजर्स को सस्ते प्लान ऑफर करता है. 1599 रुपये वाले प्लान के साथ आप मुफ्त में नेटफ्लिक्स का प्रीमियम कंटेंट देख सकते हैं. वीआई के प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और हर दिन 2.5जीबी डेटा इस्तेमाल करने का मौका देता है. इस प्लान के साथ वीकली डेटा रोलओवर जैसे फायदे भी मिलते हैं.

इन तीनों प्रीपेड प्लान में आपको नेटफ्लिक्स का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है. आप इन प्लान में नेटफ्लिक्स का प्रीमियम कंटेंट मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहलगाम हमले पर टिप्पणी कर फंसीं नेहा सिंह राठौर, लखनऊ में दर्ज हुई FIR; देश… – भारत संपर्क| ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’… RJD नेताओं ने लगाए नारे, Video वायरल हुआ तो बोले-…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अघरिया समाज सेवा समिति के वार्षिक सम्मेलन में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *पूर्व विधायक युडी मिंज का बयान देशवासियो की भावनाओं को आहत करने वाला,…- भारत संपर्क| जब भोजपुरी सिंगर का डकैतों से पड़ा पाला, कर दी ऐसी फरमाइश, मजबूरी में माननी पड़ी… – भारत संपर्क