हिंदू एकता संगठन ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की…- भारत संपर्क

बिलासपुर। हिंदू एकता संगठन ने शहर में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की बढ़ती घुसपैठ को लेकर चिंता जताते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। संगठन का कहना है कि देशभर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी इन घुसपैठियों की तलाश तेज हो गई है, लेकिन बिलासपुर में अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ज्ञापन में बताया गया कि यह घुसपैठिए देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। संगठन ने मांग की कि बिलासपुर में भी अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की पहचान की जाए और उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। संगठन का कहना है कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ऐसे तत्वों पर नियंत्रण आवश्यक है।

पुलिस अधीक्षक ने संगठन को आश्वस्त किया कि पुलिस मुस्तैदी से इस ओर ध्यान दे रही है संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान किया जा रहा है छापेमारी जारी है पुलिस अधीक्षक ने संगठन सहित शहर के लोगों से अपील की है कि किसी भी जगह ऐसे संदिग्ध व्यक्ति नजर आते हैं, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। हिन्दू एकता संगठन ने शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए बिलासपुर को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाए रखने की अपील की।
The post हिंदू एकता संगठन ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की तलाश को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन appeared first on .