शादी का झांसा देकर युवक लगातार करता रहा बलात्कार, युवती ने…- भारत संपर्क

0
शादी का झांसा देकर युवक लगातार करता रहा बलात्कार, युवती ने…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा

इन दिनों प्रेम को केवल हवस पूर्ति का माध्यम बना लिया गया है। अक्सर युवक ना समझ, भोली- भाली या फिर मजबूरी युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर अपनी वासना की पूर्ति करते हैं । हवस के इस खेल में में युवतियों को बरगलाने विवाह करने का झांसा दिया जाता है।
ऐसा ही एक और मामला बिलासपुर में आया है, जहां ठगे जाने का एहसास होने के बाद युवती ने अपने ही कथित प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया । बिलासपुर में रहने वाली युवती का सकरी बिजली ऑफिस के पास रहने वाले 38 वर्षीय प्रकाश दास मानिकपुरी से जान पहचान थी। इस दौरान दोनों साथ में घूमते-फिरते भी थे। प्रकाश दास मानिकपुरी ने युवती को भरोसा दिलाया था कि वह जल्द ही उसके साथ विवाह कर लेगा। इसी भरोसे उस युवती ने उसे अपना शरीर सौंप दिया। एक बार शुरू हुई तो फिर यह बात थमी नहीं। प्रकाश दास मानिकपुरी लगातार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा, जिसके चलते युवती गर्भवती हो गई लेकिन फिर भी प्रकाश ने उसके साथ विवाह नहीं किया। विवाह का दवाब बनाने पर उल्टे उसने युवती के साथ झगड़ा और मारपीट किया।

इधर इस बलात्कार से गर्भवती हुई युवती ने एक पुत्र को भी जन्म दिया था लेकिन सौभाग्य या दुर्भाग्य से 12 दिनों बाद बीमारी के कारण उसकी भी मौत हो गई । इस सबके बावजूद भी प्रकाश दास मानिकपुरी ने उस युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाना बंद नहीं किया, लेकिन अब भी वह शादी के लिए तैयार नहीं हो रहा था। आखिरकार थक कर युवती ने सकरी में उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि एफआईआर दर्ज होने की जानकारी उसे मिल चुकी थी और वह शहर से भागने की फिराक में था लेकिन इससे पहले ही वह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ 64 (2) एम और 115 (दो) बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट कोहली ने रवि शास्त्री को सुनाया हाल-ए-दिल, रिटायरमेंट की वजह का किया … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बीजापुर में सुशासन तिहार…- भारत संपर्क| इस सुपरस्टार की पत्नी के प्यार में पागल थे करण जौहर, स्कूल में बता दिया था… – भारत संपर्क| नशे के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का ’’प्रहार’’ , 22 किलो गांजा…- भारत संपर्क| पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल: मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री ने नवा रायपुर… – भारत संपर्क न्यूज़ …