पवित्र तालाब में स्नान करने जा रहे यात्रियों से भरी हुई…- भारत संपर्क

0
पवित्र तालाब में स्नान करने जा रहे यात्रियों से भरी हुई…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

तीर्थ यात्री को लेकर जा रही पिकअप कोटमी सोनार के पास पलट गई ,जिससे आधे दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए , जिन्हें उपचार के लिए अकलतरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। मुंगेली स्थित पेन्ड्री तालाब को लेकर यह मान्यता फैल रही है कि यहां लगातार 3 सोमवार स्नान करने से सभी दुख दर्द दूर होते हैं , इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पेन्ड्री तालाब स्नान के लिए जाते हैं।

ऐसे ही प्रयास में सोमवार सुबह अकलतरा थाना अंतर्गत ग्राम मधुआ के ग्रामीण पिकअप में सवार होकर स्नान करने मुंगेली पेन्ड्री तालाब जा रहे थे , अभी उनकी पिकअप कोटमी सोनार के पास पहुंची ही थी कि वह पलट गई , जिससे उसमें सवार आधे दर्जन से अधिक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए , जिन्हें उपचार के लिए अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इस दुर्घटना में महावीर केवट, सविता केवट , नरेश लस्कर, राधाबाई, उमेद बाई, बिंद्रा बाई और तेरस बाई को चोटे आई है। बताया जा रहा है कि करीब एक माह पहले भी कोटमी सोनार के पास एक और पिकअप पलट गई थी जिसमें दर्जन पर लोग घायल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Meghalaya board 10th result 2025: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी,…| *आबकारी विभाग की कार्यवाही: 22 नग किंगफिशर बियर, 10 नग ओ.सी.बुल्लू ब्रांड…- भारत संपर्क| चप्पल के अनोखे जुगाड़ ने सबको किया हैरान, तरीका देख लोग बोले- पहाड़ी नारी…सब पर…