11 साल पहले की Selfie देख शॉक्ड रह गई महिला, बोली वो मेरा पति… | Woman surprised to…

0
11 साल पहले की Selfie देख शॉक्ड रह गई महिला, बोली वो मेरा पति… | Woman surprised to…
11 साल पहले की Selfie देख शॉक्ड रह गई महिला, बोली- वो मेरा पति...

सेल्फी में अपने ही पति को देख शॉक्ड रह गई महिला (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Pexels

अपने खूबसूरत पलों को संजोने के लिए लोग अक्सर तस्वीरें खिंचवाते हैं या सेल्फी लेते हैं. आपमें से बहुत से लोग ऐसा करते होंगे. फिर सालों बाद इन्हीं तस्वीरों को देखकर आप या तो बहुत खुश होते होंगे या फिर इमोशनल होते होंगे. लेकिन एक महिला के उस वक्त हाथ-पांव फूल गए, जब उसकी नजर सालों पुरानी एक सेल्फी पर पड़ी. असल में उस तस्वीर में एक ऐसा चेहरा भी था, जिसे देखकर वह हैरान रह गई थी.

मलेशिया की जेन चिया नाम की यह महिला इसलिए हैरानी हुई, क्योंकि सेल्फी में उसने जो चेहरा देखा था वो कोई और नहीं, बल्कि उसका पति था. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अपने ही पति को देखकर वह क्यों शॉक्ड रह गई. असल में चिया की कहानी थोड़ी फिल्मी है. सेल्फी के बैकग्राउंड में भले ही पति था, लेकिन तब दोनों एक-दूसरे से काफी अंजान थे. क्योंकि, इस सेल्फी के दो साल बाद दोनों पहली बार एक-दूसरे से मिले थे.

nypost के अनुसार, 32 वर्षीय कंटेंट क्रिएटर चिया ने बताया कि ये सेल्फी उन्होंने अक्टूबर 2012 में खींची थी, तब यूके में जन्मे सिंगर पति जॉन लिडेल से उनकी मुलाकात नहीं हुई थी. दोनों पहली बार दिसंबर 2014 में मिले थे. चिया ने नौ साल बाद अगस्त 2023 में जॉन से शादी की थी.

चिया कहती हैं, ‘मैं सेल्फी देखकर अब भी कांप रही हूं.’ तस्वीर में वह एक थिएटर के फूड कोर्ट में बैठी नजर आती हैं, जबकि किसी अनजान शख्स की तरह जॉन तस्वीर के बैकग्राउंड में नजर आ रहे हैं. चिया ने कहा, ‘हम दोनों एक ही जगह पर थे, लेकिन एक-दूजे की मौजूदगी से वाकिफ नहीं थे.’

चिया ने कहा, अच्छा हुआ तब मैं जॉन से नहीं मिलीं, क्योंकि मैं तब मैच्योर नहीं थी, और शायद रिलेशनशिप भी ज्यादा नहीं चलता. उन्होंने कहा, शुक्र है कि मैं अगले कुछ साल तक सिंगल रही और सही वक्त पर ऊपरवाले ने मुझे जॉन से मिलाया. चिया की कहानी टिकटॉक पर अब वायरल है और लोगों को उनकी ये स्टोरी काफी पसंद आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल और अमेरिका के हमलों से नहीं डरा लेकिन इन 3 देशों की धमकी से घबरा गया ईरान,… – भारत संपर्क| High Paying AI Jobs: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दे रही अक्षय कुमार जितना अमीर बनने…| Saiyaara Box Office: सैयारा की आंधी में बह गए सारे, हॉलीवुड भी मल रहा हाथ, पहले… – भारत संपर्क| सारंगढ़: गौवंश की हत्या कर मांस बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री साय वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग…- भारत संपर्क