जब शाहरुख खान से पहली बार मिले एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा तो क्या… – भारत संपर्क

0
जब शाहरुख खान से पहली बार मिले एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा तो क्या… – भारत संपर्क
जब शाहरुख खान से पहली बार मिले एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा तो क्या बातचीत हुई?

शाहरुख खान, संदीप रेड्डी वांगा

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से मिलने की तमन्ना हर किसी की होती है. सुपरस्टार ने अपने ढाई दशक के करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है और फैंस को इंप्रेस किया है. साल 2023 में शाहरुख खान ने शानदार वापसी भी कर ली है और हर एक डायरेक्टर उनके साथ फिल्में करना चाहता है. साल 2023 में ही अपनी फिल्म एनिमल से कामियाबी हासिल करने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा भी शाहरुख खान संग फिल्म करना चाहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि जब पहली बार वे शाहरुख खान से मिले तो क्या बात की.

हालिया इंटरव्यू में जब उनसे शाहरुख खान संग पहली मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा- ‘मुझे आपसे मिलकर अच्छा लगा सर. पहली बार देख रहा हूं. पर्दे पर देखा था. रियल में पहली बार देख रहा हूं. यही बोलूंगा ना? बस यही बोला था.’ इसके अलावा शाहरुख खान संग फिल्म करने की भी इच्छा संदीप रेड्डी वांगा जता चुके हैं.

हर फिल्म पर हुआ है बवाल?

संदीप रेड्डी वांगा ने अब तक अपने करियर में तीन फिल्में बनाई हैं. उनकी हर फिल्म में 2 चीजें कॉमन रही हैं. पहली ये कि उनकी फिल्में अच्छी कमाई करती हैं और दूसरी ये कि उनकी फिल्मों को लेकर खूब बवाल भी देखने को मिलता है. ऐसा ही उनकी फिल्म एनिमल के साथ भी देखने को मिला. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की और फिल्म को लेकर बवाल भी खूब हुआ. हाल ही में जब उनसे अगले प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया तो इसका जवाब देते हुए संदीप ने कहा- मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे नहीं पता कि मेरी अगली फिल्म कैसी होगी लेकिन मुझे इतना पता है कि मैं शाहरुख खान के साथ फिल्म जरूर बनाना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें

कैसा होगा संदीप रेड्डी वांगा का अगला प्रोजेक्ट?

इसके अलावा उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर हिंट भी दी थी. संदीप ने अपने करियर में अब तक जो भी फिल्में बनाई हैं वे काफी सीरियस और सेंस्टिव रही हैं. लेकिन डायरेक्टर का ऐसा मानना है कि उनकी अगली फिल्म एक कॉमेडी फिल्म होगी. उन्होंने हालांकि फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा हिंट नहीं दिया लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि ये फिल्म फैमिली कॉमेडी नहीं होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…