9 दिन पहले ली थी समाधि…तो क्या साध्वी की हो चुकी है मौत? ECG रिपोर्ट की अ… – भारत संपर्क

0
9 दिन पहले ली थी समाधि…तो क्या साध्वी की हो चुकी है मौत? ECG रिपोर्ट की अ… – भारत संपर्क

साध्वी आशुतोषाम्वरी ने ली समाधि
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के सीतापुर रोड पर बने आनंद आश्रम की गुरु मां आशुतोषाम्वरी ने 28 जनवरी को समाधि ले ली थी. सात दिन बाद साध्वी के शरीर की जांच करने के लिए मेडिकल टीम उनके आश्रम पहुंची थी. इस दौरान साध्वी की सांस नहीं चल रही थी. हार्ट बीट भी नहीं चल रही थी. ऐसी खबर आई कि मेडिकल टीम की ईसीजी टेस्ट में साध्वी के शरीर में एक्टिविटी देखी गई. अब सीएचसी के अधीक्षक डॉ जेपी सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जांच में हार्टबीट बंद थी. वहीं ईसीजी रिपोर्ट में स्टेट लाइन थी.
डॉ जेपी सिंह के मुताबिक, ईसीजी रिपोर्ट में स्टेट लाइन होने का मतलब विज्ञान की भाषा में डेथ माना जाएगा. इसलिए Electroencephalogram (EEG) टेस्ट करवाना जरूरी है. इसके लिए आश्रम को भी लिखित में सलाह दी गई है. EEG एक दर्दरहित टेस्ट है, जिसके जरिए दिमाग की गतिविधि को तरंगों के माध्यम से रिकॉर्ड किया जाता है. यह टेस्ट इसलिए किया जाता है ताकि यह पता चल सके कि दिमाग काम कर रहा है या नहीं.
ईसीजी की रिपोर्ट स्टेट लाइन -डॉ जेपी सिंह
सीएचसी के अधीक्षक डॉ जेपी सिंह ने बताया कि साध्वी के शरीर की जांच करने के लिए सीएचसी से डॉक्टर के साथ टेक्नीशियन गए थे. जब शरीर की ईसीजी जांच की जा रही थी तो वहां पर कई लोग मौजूद थे. वहां मौजूद लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि शरीर में हलचल दिख रही है. वहां मौजूद डॉक्टर ने शरीर में इसलिए हलचल की बात कही, क्योंकि उनपर दबाव बनाया जा रहा था. हालांकि, ईसीजी की रिपोर्ट स्टेट लाइन थी. डॉ जेपी सिंह के मुताबिक, ये बात आश्रम के लोगों को भी बताई गई है.
गुरु मां आशुतोषाम्वरी ने 28 जनवरी को ली थी समाधि
लखनऊ के जानकीपुरम के पास आनंद आश्रम है. यहां गुरु मां आशुतोषाम्वरी ने 28 जनवरी को समाधि ले ली थी. समाधि लेने से पहले मां आशुतोषाम्वरी ने एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में वह कहती हुई दिखाई दीं कि वह इसलिए समाधि में जा रही हैं, ताकि उनके गुरु आशुतोष महाराज अपने शरीर में वापस आ जाएं. दरअसल, गुरु आशुतोष महाराज 10 साल पहले समाधि ले चुके हैं. 28 जनवरी 2014 को आशुतोष महाराज ने समाधि ली थी, उनके शिष्यों ने आशुतोष महाराज के शरीर को सुरक्षित रखा है. उन्हें भरोसा है कि उनके गुरु अपने शरीर में वापस लौटकर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक – भारत संपर्क न्यूज़ …| ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …