तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ ने दुनियाभर में काटा भौकाल, 25 दिनों में कर दिया ये बड़ा… – भारत संपर्क

0
तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ ने दुनियाभर में काटा भौकाल, 25 दिनों में कर दिया ये बड़ा… – भारत संपर्क
तेजा सज्जा की 'हनुमान' ने दुनियाभर में काटा भौकाल, 25 दिनों में कर दिया ये बड़ा कारनामा

‘हनुमान’ ने 25 दिनों में ही रच दिया इतिहास

साल 2024 की शुरुआत में ही साउथ इंडस्ट्री ने धमाल मचा दिया. वजह है तेलुगु की पिक्चर ‘हनुमान’. 25 करोड़ में बनी इस पिक्चर ने बजट से 12 गुना ज्यादा कमाई कर ली है. 12 जनवरी को सिनेमाघरों में पिक्चर रिलीज हुई थी. इसे रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं, लेकिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस में अब भी भौकाल काटा हुआ है. इस पिक्चर को हर तरफ से तारीफ मिल रही है. तेजा सज्जा का अभिनय, पिक्चर की कहानी हो या फिर तगड़े वीएफएक्स का इस्तेमाल. हर चीज को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. 25वें दिन पर पिक्चर ने बड़ा कारनामा कर दिया है.

दरअसल ये पिक्चर महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ और धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ के साथ आई थी. जहां तगड़ी फैन फॉलोइंग वाले एक्टर की पिक्चर कुछ खास कमाई नहीं कर सकी. तो दूसरी ओर ‘हनुमान’ लगातार कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही है. इस साल 300 करोड़ कमाने वाली पहली पिक्चर भी बन गई है.

ये भी पढ़ें

‘हनुमान’ ने दुनियाभर में दिखाई शक्तियां

प्रशांत वर्मा की ‘हनुमान’ ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है. पिक्चर के डायरेक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा: इस शानदार रिस्पॉन्स के लिए दर्शकों का आभारी हूं. आप लोगों को जितना थैंक्यू कहा जाए कम है. ‘हनुमान’ को आप लोगों ने पूरे दिल से अपनाया और इसे बार-बार देखा है.

जबकि, फिल्म में लीड रोल निभाने वाले तेजा सज्जा ने भी इंस्टाग्राम पर फैन्स का शुक्रिया अदा किया है. वो लिखते हैं कि, ‘हम 300 करोड़ पर पहुंच चुके हैं, लेकिन आप लोगों से 3000 गुना ज्यादा प्यार करता हूं. आप सब की वजह से मेरा सपना सच हुआ है.’ महज 25 दिनों में ही प्रशांत वर्मा की ‘हनुमान’ साल 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है. 21.35 करोड़ से ओपनिंग करने वाली पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. ये आंकड़े वर्ल्डवाइड के हैं. जबकि, घरेलु बॉक्स ऑफिस पर पिक्चर ने 189 करोड़ के करीब कारोबार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…