शराबी वाहन चालकों पर की जा रही कार्रवाई- भारत संपर्क

0

शराबी वाहन चालकों पर की जा रही कार्रवाई

कोरबा। शराब के नशे में गाडिय़ां चलाने के मामले में ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ड्रंकन ड्राइव को लेकर उत्पन्न हो रही परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने प्रभारी रविंद्र मीणा के निर्देशन में अभियान शुरू किया है। इसके अंतर्गत कोरबा शहर और सब अर्बन एरिया में इस प्रकार की चेकिंग लगातार करने के साथ एक्शन लिया जा रहा है।एल्कोमीटर के साथ वाहन चालकों की जांच की जा रही है। इस दौरान निर्धारित स्टैंडर्ड से ज्यादा अल्कोहल की स्थिति में मिलने वाले चालक के विरुद्ध करवाई की जा रही है। मोटर व्हीकल एक्ट के साथ-साथ धारा 185 के मामले बनाए जा रहे हैं और संबंधित गाडिय़ों को जप्त करते हुए उनके प्रकरण कोर्ट भेजे जा रहे हैं। इस वर्ष जनवरी से अब तक अनेक मामलों में कार्रवाई की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जनपद सदस्य से दुर्व्यवहार पर बवाल : जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार सन्ना रोशनी…- भारत संपर्क| सभी स्कूलों में AI और CT पर जोर, कक्षा 3 से शुरू होगा पाठ्यक्रम| रागी से लेकर सूजी तक…घर पर ऐसे बनाएं 5 हेल्दी ब्रेड, भूल जाएंगे मैदा| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| *हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क