जब विलेन बनकर छा गए थे संजय दत्त, ऋतिक-प्रियंका की फिल्म ने जमकर छापे थे नोट – भारत संपर्क

0
जब विलेन बनकर छा गए थे संजय दत्त, ऋतिक-प्रियंका की फिल्म ने जमकर छापे थे नोट – भारत संपर्क
जब विलेन बनकर छा गए थे संजय दत्त, ऋतिक-प्रियंका की फिल्म ने जमकर छापे थे नोट

ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1981 में आई फिल्म ‘रॉकी’ से की थी. पहली ही फिल्म से संजय छा गए थे और आज तक वो बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. संजू बाबा ने सालों तक बॉलीवुड में लीड एक्टर का किरदार किया है, लेकिन अब वो फिल्मों में सपोर्टिंग रोल और खलनायक के किरदार में भी नजर आते हैं. अब वो साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ में निगेटिव रोल में दिखाई देंगे. इससे पहले भी संजय कई फिल्मों में बतौर खलनायक नजर आ चुके हैं.

विलेन के तौर पर संजय दत्त के यादगार किरदारों में ‘कांचा चीना’ शामिल है. इस किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया था. संजय ने ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘अग्निपथ’ में निगेटिव रोल प्ले किया था. उनका काम काफी पसंद किया गया था और ये फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई थी. आइए जानते हैं इसने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की कमाई की थी?

अहम रोल में थे ऋतिक-प्रियंका

अग्निपथ साल 2012 में आई थी जो कि इसी नाम से साल 1990 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की बेहतरीन फिल्म का रीमेक थी. इसमें बिग बी ने विजय दीनानाथ चौहान नाम का किरदार निभाया था, जबकि ऋतिक भी इसी नाम के किरदार में दिखाई दिए थे. वहीं उनका साथ दिया था फिल्म में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने.

संजय दत्त जहां मुख्य विलेन कांचा चीना के किरदार में थे तो वहीं दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने भी निगेटिव रोल किया था. उन्हें ड्रग सप्लायर और गैंगस्टर रउफ लाला की भूमिका में देखा गया था. इनके अलावा फिल्म में जरीना वहाब सुहासिनी चौहान और ओम पुरी इंस्पेक्टर गायतोंडे के किरदार में थे.

अग्निपथ ने छापे थे इतने करोड़

अग्निपथ के लगभग सभी गाने हिट हुए थे. ‘चिकनी चमेली’, ‘देवा श्री गणेशा’, ‘गुन गुन गुना’ और ‘अभी मुझमें कहीं’ जैसे गानों को खूब पसंद किया गया था. 58 करोड़ के बजट में बनी फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर थे और इसका डायरेक्शन किया था करण मल्होत्रा ने. पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर पहले 3 दिनों में 65 करोड़ कमाए थे और भारत में कुल कमाई 118 करोड़ रुपये हुई थी, जबकि वर्ल्डवाइड 195 करोड़ रुपये बटोरे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस पिता ने अपनाया शादी में शगुन लेने का डिजिटल ट्रेंड! वीडियो देख लोगों…| VIDEO: पापा से लिपटकर रोने लगी जेमिमा रॉड्रिग्ज, भारत को जीत दिलाने के बाद … – भारत संपर्क| किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …