विश्व योग दिवस पर मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति द्वारा…- भारत संपर्क

0
विश्व योग दिवस पर मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति द्वारा…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 21 जून 2025 – “स्वस्थ जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी है, योग करना रोग मुक्त जीवन की कुंजी है।” इसी मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए आज विश्व योग दिवस के अवसर पर मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति, बिलासपुर के तत्वावधान में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन शहर के इमलीपारा स्थित श्री परशुराम भवन में संपन्न हुआ।

इस योग शिविर में प्रख्यात योगाचार्य श्री भारत आडवाणी जी ने उपस्थित जनसमुदाय को योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने अत्यंत सहज एवं सरल भाषा में सूर्य नमस्कार तथा अन्य बहुउपयोगी योगासनों का अभ्यास कराया। योगाचार्य ने योग के शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए इसे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ संरक्षकगण श्री गिरधारी लाल शर्मा, श्री सोमनाथ शर्मा एवं श्री विष्णु प्रसाद शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा एवं अन्य प्रमुख पदाधिकारीगण जैसे श्री संजय शर्मा, श्री अंजनी चतुर्वेदी, श्री प्रदीप शर्मा, श्री अजय शर्मा, श्री भगत राम, आशुतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एवं समाजजन उपस्थित रहे।

योग शिविर में सभी ने पूर्ण मनोयोग से भाग लिया और योग के महत्व को समझते हुए इसे अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर से सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं योगाचार्य श्री भारत आडवाणी जी के प्रति विशेष आभार प्रकट किया गया।

यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का एक प्रयास था, बल्कि समाज के सामूहिक सद्भाव और स्वास्थ्यवर्धन के लिए एक प्रेरणादायक कदम भी सिद्ध हुआ।



Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क| Karan Arjun Cast Fees: ‘करण अर्जुन’ के लिए इस स्टार को मिली थी सबसे ज्यादा फीस,… – भारत संपर्क| JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क