बेलगहना पुलिस ने 45 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर किया महिला…- भारत संपर्क

0
बेलगहना पुलिस ने 45 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर किया महिला…- भारत संपर्क

बिलासपुर (छत्तीसगढ़), 21 जून 2025
बेलगहना चौकी पुलिस ने नशा व अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे चेतना विरुद्ध नशा एवं प्रहार अभियान के तहत आज एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। ग्राम कंचनपुर के बांधपारा इलाके में दबिश देकर पुलिस ने 45 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की, जिसकी बाजार कीमत लगभग 9,000 रुपये बताई जा रही है। इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला जमुना बाई धनुहार, पति धनीराम धनुहार, उम्र 40 वर्ष, निवासी कंचनपुर (चौकी बेलगहना, जिला बिलासपुर) अपने घर के बाड़ी-कोला में अवैध रूप से महुआ शराब बना रही थी और बिक्री के लिए रखी थी। विश्वसनीय मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन व मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा एवं एसडीओपी कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई।

छापामार कार्रवाई के दौरान जमुना बाई के कब्जे से अलग-अलग प्लास्टिक के डिब्बों में रखी कुल 45 लीटर कच्ची महुआ शराब, शराब बनाने के उपकरण और बर्तन विधिवत जप्त किए गए। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाएगा।

इस पूरी कार्रवाई में चौकी बेलगहना प्रभारी उप निरीक्षक राज सिंह, एएसआई मोतीलाल सूर्यवंशी, आरक्षक ईश्वर नेताम एवं महिला आरक्षक किरण राठौर की विशेष भूमिका रही।

बेलगहना पुलिस की इस तत्पर कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे नशे के विरुद्ध इस मुहिम में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबर और पाकिस्तानी कप्तान के साथ खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया में न… – भारत संपर्क| Dhanashree Verma: ”वो मेरा पति था…” धनश्री वर्मा ने दे डाली युजवेंद्र चहल को… – भारत संपर्क| नगर में पहली बार अग्र समाज कराएगा आईपीएल के तर्ज पर रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क| Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…