घर के पास गाली देने से मना करने पर पड़ोसी दो भाइयों ने लाठी…- भारत संपर्क

0
घर के पास गाली देने से मना करने पर पड़ोसी दो भाइयों ने लाठी…- भारत संपर्क

हिरीं थाना क्षेत्र अंतर्गत एक जघन्य हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला दिनांक 19 जून 2025 का है, जब शाम लगभग 06:40 बजे एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक वृद्ध की निर्मम हत्या कर दी गई।

घटना के दिन रामलाल बघेल मंदिर के पास खड़ा होकर गंदी-गंदी गालियां दे रहा था। जब प्रार्थीया का पति रामशंकर निषाद उसे गाली देने से मना किया, तब रामलाल बघेल और उसका भाई जीवन बघेल प्रार्थीया के घर आंगन में आ धमके और दोनों ने मिलकर गालियां देते हुए रामशंकर निषाद के साथ मारपीट शुरू कर दी।

जब परिवार के अन्य सदस्य – प्रार्थीया, उसकी बेटी और ससुर प्यारे लाल निषाद – बीच-बचाव करने लगे, तब आरोपियों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान प्यारे लाल निषाद ज़मीन पर गिर पड़े, लेकिन हमलावरों की हिंसा नहीं रुकी। उन्होंने वृद्ध को बेरहमी से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। गंभीर अवस्था में घायल हुए प्यारे लाल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध क्रमांक दर्ज कर तत्काल धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। जांच के दौरान दोनों आरोपियों –

  1. रामलाल बघेल, पिता – बिरझू राम बघेल, उम्र – 31 वर्ष
  2. जीवन बघेल, पिता – बिरझू राम बघेल, उम्र – 22 वर्ष,
    निवासी – अटर्रा, को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडे भी बरामद कर लिए हैं। सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…| Amitabh Bachchan National Awards: अमिताभ बच्चन ने इन 4 फिल्मों के लिए जीते नेशनल… – भारत संपर्क| रायगढ़ में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश; दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की संपत्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय…- भारत संपर्क