राजमौली-महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म पर बड़ा खुलासा, इंडियन सिनेमा में इस… – भारत संपर्क

0
राजमौली-महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म पर बड़ा खुलासा, इंडियन सिनेमा में इस… – भारत संपर्क
राजमौली-महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म पर बड़ा खुलासा, इंडियन सिनेमा में इस मामले में होगी सबसे आगे

महेश बाबू और एसएस राजामौली की फिल्म

फेमस इंडियन फिल्ममेकर एसएस राजामौली अपनी कमाल की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. पिछले कुछ महीनों से वो महेश बाबू के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की शूटिंग चल रही है और कहा जा रहा है कि ये फिल्म 2027 तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. हालांकि, फिल्म से जुड़ी खास डिटेल सामने नहीं आ रही है, लेकिन हाल ही में फिल्म के एक सोर्स ने बताया है कि ये फिल्म दो पार्ट में नहीं बल्कि एक पार्ट में ही बनने वाली है.

जहां इस वक्त किसी भी फिल्म को दो या तीन पार्ट में बनाकर मेकर्स अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं, तो वहीं राजामौली ने इस रास्ते पर जाने से कोताही बरती है. अभी फिल्म का टेम्परोरी टाइटल SSMB29 दिया गया है, जिसमें महेश बाबू लीड रोल में हैं. इस पूरी फिल्म को सिंगर पार्ट के हिसाब से प्लान किया गया है. हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्ममेकर इस फिल्म को सिंगर पार्ट स्टोरीटेलिंग में करके स्क्रीनप्ले में फेरबदल कर रहे हैं.

सबसे लॉन्ग रन टाइम वाली फिल्म

साथ ही साथ सिनेजोश की रिपोर्ट की मानें, तो ये इंडियन सिनेमा की सबसे लॉन्ग रन टाइम वाली फिल्म हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 200 मिनट की होगी. हाई बजट को लेकर ये फिल्म पहले से ही लोगों को बीच चर्चा बटोर रही थी, अब उसका रन टाइम भी लोगों के बीच एक नई एक्साइटमेंट लेकर आ गया है. फिल्म को लेकर महेश बाबू के फैंस काफी खुश हैं और बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर्स शामिल होंगे.

बनाई गई है पूरी गोपनीयता

फिल्म के कास्ट की बात करें, तो इसमें महेश बाबू के अलावा प्रियंका चोपड़ा, पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे कमाल के एक्टर्स शामिल होने वाले हैं. हालांकि, कास्ट या फिल्म को लेकर किसी भी तरह की जानकारी को लेकर मेकर्स ने पूरी तरह से गोपनीयता बनाई हुई है. लेकिन, खबरों के मुताबिक, प्रियंका फिल्म में बतौर विलेन नजर आने वाली हैं. फिल्म के बजट की बात करें, तो उसको लेकर बताया जा रहा है कि ये फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा में बनाई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस पिता ने अपनाया शादी में शगुन लेने का डिजिटल ट्रेंड! वीडियो देख लोगों…| VIDEO: पापा से लिपटकर रोने लगी जेमिमा रॉड्रिग्ज, भारत को जीत दिलाने के बाद … – भारत संपर्क| किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …