अग्रवाल समाज की नन्हीं प्रतिभा ने किया कमाल , राज्य और…- भारत संपर्क

0
अग्रवाल समाज की नन्हीं प्रतिभा ने किया कमाल , राज्य और…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 27 जून 2025 –
अग्रवाल समाज की होनहार बालिका आव्या अग्रवाल ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से न सिर्फ अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य की भी शान बढ़ाई है। महज कक्षा पहली की छात्रा होते हुए भी आव्या ने स्पीड स्केटिंग जैसे चुनौतीपूर्ण खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया है कि लगन, मेहनत और मार्गदर्शन से छोटी उम्र में भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल की जा सकती हैं।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो रजत पदक

प्रदेश में पहली बार आयोजित राज्य स्तरीय स्पीड रोड स्केटिंग रैंकिंग चैंपियनशिप दिनांक 13 एवं 14 जून 2025 को बिलासपुर के हाईवे ट्रक रेस्ट एरिया, रतनपुर रोड स्थित पावर ग्रीड के सामने संपन्न हुई। इस प्रतिष्ठित आयोजन में प्रदेश भर के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आव्या अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक हासिल किए और समाज एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।

राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक से किया नाम रोशन

इतना ही नहीं, आव्या ने राज्य स्तर के बाद 19 जून से 23 जून 2025 तक कोलकाता के रविंद्र सरोवर लेक (गोल पार्क) में आयोजित 9वीं रैंकिंग ओपन नेशनल स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक भी हासिल किया। यह उपलब्धि न केवल बिलासपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व की बात है।

पारिवारिक पृष्ठभूमि

आव्या अग्रवाल, एस.ई.सी. रेलवे नं. 02, बिलासपुर में स्थित स्कूल की कक्षा 1 की छात्रा है। वह श्री अंकुश अग्रवाल एवं श्रीमती गीतांजली अग्रवाल की सुपुत्री एवं श्री संतोष अग्रवाल व श्रीमती संध्या अग्रवाल की सुपौत्री हैं। उनका परिवार मूलतः जुना बिलासपुर का निवासी है। आव्या को प्रारंभ से ही खेलों में रुचि रही है, और उनके परिवार ने हर कदम पर उसका उत्साहवर्धन किया।

कोचिंग और मार्गदर्शन का योगदान

इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय आव्या और उनका परिवार विशेष रूप से फ्युजन स्केटिंग क्लब, बिलासपुर के प्रशिक्षकों श्री ए. फ्रैंकलिन सर एवं श्रीमती शीरिन मैम को देते हैं, जिनके कुशल मार्गदर्शन और अथक मेहनत के चलते आव्या ने इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

समाज की ओर से शुभकामनाएँ

अग्रवाल समाज, बिलासपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में आव्या की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व की अनुभूति की जा रही है। समाज के वरिष्ठजनों, अभिभावकों और नागरिकों ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए आव्या अग्रवाल को ढेर सारी शुभकामनाएँ और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

आव्या की यह सफलता यह संदेश देती है कि अगर सही समय पर प्रतिभा को प्रोत्साहन और मार्गदर्शन मिले, तो कोई भी बच्चा देश-दुनिया में अपनी पहचान बना सकता है।



Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क| Viral Video: अक्षय कुमार के गाने पर बच्चे ने किया जबरदस्त डांस, बारिश में दिखाए…| राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए कराया गया एफआईआर: बद्री…- भारत संपर्क| जनचौपाल लगाकर ग्रामों में पीएम आवास के हितग्राहियों से किया…- भारत संपर्क| सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क