Shefali Jariwala Death: शेफाली ने कभी सिद्धार्थ शुक्ला को भी किया था डेट, पारस… – भारत संपर्क

0
Shefali Jariwala Death: शेफाली ने कभी सिद्धार्थ शुक्ला को भी किया था डेट, पारस… – भारत संपर्क
Shefali Jariwala Death: शेफाली ने कभी सिद्धार्थ शुक्ला को भी किया था डेट, पारस त्यागी से पहले इस शख्स से हुई थी कांटा लगा गर्ल की शादी

शेफाली जरीवाला

‘कांटा लगा’ गाना तो आजकल के वक्त में हर किसी ने ही सुना होगा, इस गाने से रातों-रात मशहूर हुई एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने हाल ही में दुनिया को अलविदा कह दिया है. केवल 42 की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट के चलते शेफाली की डेथ हो गई. बताया जा रहा है कि उन्हें अचानक से सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद से हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शेफाली के करियर के अलावा उनकी लव लाइफ भी लोगों के बीच चर्चा में रही है.

शेफाली जरीवाला ने दोबारा से लोगों के दिलों में जगह बिग बॉस से बनाई थी. शेफाली बिग बॉस के 13वें सीजन में पार्टिसिपेट किया था, वो एक टफ कॉम्पेटिटर थीं. हालांकि, शो के दौरान उन्होंने शो के ही कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को भी पहले डेट करने की बात की खुलासा किया था. शेफाली जब शो में शामिल हुई थीं, तो उस वक्त वो शादीशुदा थीं, लेकिन शादी से पहले उन्होंने कुछ वक्त के लिए सिद्धार्थ को भी डेट किया था. हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला, लेकिन दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे.

साल 2004 में की थी पहली शादी

पर्सनल लाइफ की बात करें, तो साल 2002 में कांटा लगा गाना फेमस हुआ था, जिसके 2 साल बाद शेफाली ने मीट ब्रदर्स के हरमीत सिंह से शादी रचा ली थी. हालांकि, दोनों का शादी का ये रिश्ता ज्यादा सालों तक नहीं चल पाया और साल 2009 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. शेफाली अपने तलाक के दौरान ही पराग त्यागी से मुलाकात की थी. वो एक्ट्रेस के लिए काफी मुश्किलों का दौर था और पराग का केयरिंग नेचर शेफाली को काफी पसंद आने लगा था.

पार्टी में हुई थी पराग से मुलाकात

दोनों की पहली मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुआ था, जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, दोनों में दोस्ती हो गई और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला. डेटिंग के कुछ वक्त बाद ही दोनों ने एक साथ साल 2012 में डांस रियलिटी शो नच बलिए में पार्टिसिपेट किया. उसके बाद साल 2014 में दोनों ने शादी कर ली. इस कपल को लोग काफी पसंद करते थे. शेफाली ने कई सीरीयल और वेब सीरीज में भी काम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क| जेसीबी और ट्रैक्टर से डीजल की चोरी- भारत संपर्क| ऋषभ पंत 241 लोगों से हर महीने क्यों लेते हैं 399 रुपये? – भारत संपर्क