Shefali Jariwala Death: शेफाली ने कभी सिद्धार्थ शुक्ला को भी किया था डेट, पारस… – भारत संपर्क

0
Shefali Jariwala Death: शेफाली ने कभी सिद्धार्थ शुक्ला को भी किया था डेट, पारस… – भारत संपर्क
Shefali Jariwala Death: शेफाली ने कभी सिद्धार्थ शुक्ला को भी किया था डेट, पारस त्यागी से पहले इस शख्स से हुई थी कांटा लगा गर्ल की शादी

शेफाली जरीवाला

‘कांटा लगा’ गाना तो आजकल के वक्त में हर किसी ने ही सुना होगा, इस गाने से रातों-रात मशहूर हुई एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने हाल ही में दुनिया को अलविदा कह दिया है. केवल 42 की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट के चलते शेफाली की डेथ हो गई. बताया जा रहा है कि उन्हें अचानक से सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद से हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शेफाली के करियर के अलावा उनकी लव लाइफ भी लोगों के बीच चर्चा में रही है.

शेफाली जरीवाला ने दोबारा से लोगों के दिलों में जगह बिग बॉस से बनाई थी. शेफाली बिग बॉस के 13वें सीजन में पार्टिसिपेट किया था, वो एक टफ कॉम्पेटिटर थीं. हालांकि, शो के दौरान उन्होंने शो के ही कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को भी पहले डेट करने की बात की खुलासा किया था. शेफाली जब शो में शामिल हुई थीं, तो उस वक्त वो शादीशुदा थीं, लेकिन शादी से पहले उन्होंने कुछ वक्त के लिए सिद्धार्थ को भी डेट किया था. हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला, लेकिन दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे.

साल 2004 में की थी पहली शादी

पर्सनल लाइफ की बात करें, तो साल 2002 में कांटा लगा गाना फेमस हुआ था, जिसके 2 साल बाद शेफाली ने मीट ब्रदर्स के हरमीत सिंह से शादी रचा ली थी. हालांकि, दोनों का शादी का ये रिश्ता ज्यादा सालों तक नहीं चल पाया और साल 2009 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. शेफाली अपने तलाक के दौरान ही पराग त्यागी से मुलाकात की थी. वो एक्ट्रेस के लिए काफी मुश्किलों का दौर था और पराग का केयरिंग नेचर शेफाली को काफी पसंद आने लगा था.

पार्टी में हुई थी पराग से मुलाकात

दोनों की पहली मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुआ था, जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, दोनों में दोस्ती हो गई और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला. डेटिंग के कुछ वक्त बाद ही दोनों ने एक साथ साल 2012 में डांस रियलिटी शो नच बलिए में पार्टिसिपेट किया. उसके बाद साल 2014 में दोनों ने शादी कर ली. इस कपल को लोग काफी पसंद करते थे. शेफाली ने कई सीरीयल और वेब सीरीज में भी काम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार…- भारत संपर्क| WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका की जीत ने बदलाव पॉइंट्स टेबल… – भारत संपर्क| Meta AI के लिए आपकी फोटोज हो रही यूज! क्या है इसमें सच्चाई? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वर्गीय श्रीमती बसंती पैंकरा को अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …| GK And Current Affairs: डीआरडीओ की नई शॉर्ट रेंज मिसाइल कौन सी है? ऐसे 5 सवालों…