21 अंडों के साथ मिला विशाल अजगर,किया गया रेस्क्यू, एनिमल रेस्क्यू टीम ने अजगर को नदी… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
21 अंडों के साथ मिला विशाल अजगर,किया गया रेस्क्यू, एनिमल रेस्क्यू टीम ने अजगर को नदी… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। जिले के के नंसिया गांव में 21 अंडों के साथ लगभग 12 फीट लंबे और 25 किलो वजनी विशालकाय अजगर मिला,जिसे एनिमल रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर अजगर को नदी में रिलीज कर दिया।

दरअसल एनिमल रेस्क्यू टीम रायगढ़ को सूचना मिली कि रायगढ़ जिले के नंसिया गांव में एक घर में अजगर पाए जाने की सूचना मिली। सूचना पाकर टीम के सदस्य अजय सिंह अपने साथियों धर्मेंद्र सिंह,अजय सिंह,विक्की भवानी,आयुष सिंह के साथ मौके पर पहुंचे।

जहां एक घर में विशालकाय अजगर अपने अंडों के साथ पैरे के भूसे में अंदर मिला,जिसे टीम ने सफलता पूर्वक बाहर निकाला और अजगर को नदी में सुरक्षित रिलीज कर दिया। क्योंकि अजगर हमेशा पानी में रहना पसंद करता है,यह मगरमच्छ की तरह अपने शिकार पर घात लगाकर पानी के किनारे बैठकर शिकार का इंतजार करता है। वहीं, अजगर के अंडों को समिति ने अपने पास रखा है ताकि आगामी दिनों में जब अंडों से नन्हें अजगर का जन्म हो तब उन्हें भी सुरक्षित रिलीज किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…| गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| PKL 12: बेंगलुरु को लगातार 3 हार के बाद मिली पहली जीत, गुजरात ने भी खोला अप… – भारत संपर्क| 23000 का खाना खाकर रफ्फूचक्कर हुआ परिवार, बिल चुकाने के नाम पर दिखाया ठेंगा