अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार…- भारत संपर्क

0
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार…- भारत संपर्क

बिलासपुर। जिले में संचालित चेतना अभियान के तहत कोनी और पचपेड़ी पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 133 लीटर अवैध शराब जब्त की है और 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

कोनी थाना क्षेत्र की कार्यवाही:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना कोनी पुलिस ने ग्राम जलसो भूरीभाठा नहर के पास अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे एक युवक संदीप कैवर्त्य (उम्र 21 वर्ष) को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 50 पाव (50 लीटर) देशी प्लेन शराब जब्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत ₹4000 बताई गई है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल तिवारी के नेतृत्व में प्रआर. रमेश चंद्र पटनायक, आरक्षक अनुज जांगड़े एवं राकेश खांडे की विशेष भूमिका रही। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पचपेड़ी थाना क्षेत्र की कार्यवाही:

इसी प्रकार चेतना अभियान – नशा के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत पचपेड़ी पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के कब्जे से कुल 83 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं –

  1. करनलाल गोंड, उम्र 22 वर्ष, निवासी लोहर्सी डेरा
  2. सुकृत गोंड, उम्र 21 वर्ष, निवासी लोहर्सी डेरा
  3. राजकुमार वर्मा उर्फ चिकारा, उम्र 50 वर्ष, निवासी चिल्हाटी

पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर करनलाल से 27 लीटर, सुकृत से 28 लीटर, और राजकुमार वर्मा से 28 लीटर महुआ शराब जब्त की।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक हरेंद्र खुटे, किशन वाणी, आरक्षक गजपाल, उमेद्र, बसंत भारद्वाज और नरसिंह की भूमिका सराहनीय रही।

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर 28 जून को न्यायालय में प्रस्तुत किया।

पुलिस की सख्ती से साफ संदेश – अवैध कारोबार पर ‘शून्य सहनशीलता’ की नीति

जिले में लगातार हो रही इन कार्रवाईयों से यह स्पष्ट है कि पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने का संकल्प ले लिया है। चेतना अभियान के तहत आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहने की संभावना है।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Madharaasi Box Office: दुनियाभर में मद्रासी का जलवा, सनी देओल-शाहिद कपूर की… – भारत संपर्क| क्रिस गेल फूट-फूटकर रोने लगे, भारत का ये दिग्गज बना वजह? प्रीति जिंटा की टी… – भारत संपर्क| बिलासपुर में एएसआई का पिस्टल व अन्य सामान चोरी करने वाला…- भारत संपर्क| LIC Vacancy 2025: एलआईसी में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट 24 सितंबर तक करें अप्लाई,…| Viral Video: इस परिवार ने गन्ने का जूस निकालने के लिए बैठाया अलग लेवल का जुगाड़,…