अवैध धर्मांतरण के मुद्दे पर एक बार फिर बिलासपुर में मचा…- भारत संपर्क

0
अवैध धर्मांतरण के मुद्दे पर एक बार फिर बिलासपुर में मचा…- भारत संपर्क

बिलासपुर में अवैध धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर से बवाल हो गया । दोनों ही पक्ष आमने-सामने खड़े हो गए, जिसके चलते तोरवा थाना पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

दरअसल आरोप लगते रहे हैं कि बिलासपुर में बड़े पैमाने पर अवैध धर्मांतरण किया जा रहा है। ईसाई मिशनरीज की फंडिंग से हिंदुओं को प्रलोभन देकर अवैध तरीके से धर्मांतरित करने के आरोप लगते रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस रविवार को भी चर्च में होने वाले संडे प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में हिंदुओं के शामिल होने और उनके धर्मांतरण के प्रयास की शिकायत के बाद पुलिस कार्यवाही के लिए तोरवा पावर हाउस , केंवट पारा स्थित बैतहलम चर्च पहुंची। पीछे-पीछे हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोग भी पहुंच गए।

इन लोगों को पुलिस के साथ देखकर चर्च में मौजूद लोग आक्रामक हो उठे और उन्होंने महिलाओं को सामने कर दिया। इस कारण से पुलिस को बिना कार्रवाई के ही लौटना पड़ा। इधर इस कार्रवाई से नाराज ईसाई समुदाय के लोग रैली बनाकर तोरवा थाने पहुंच गए और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों पर तरह-तरह के आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे, जिसकी खबर लगते ही उनकी दुगनी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े लोग पहुंच गए और उन्होंने कहा कि चोरी और सीना जोड़ी की तर्ज पर इन लोगों द्वारा एक तो गैर कानूनी ढंग से धर्मांतरण किया जा रहा है और कानूनी प्रक्रिया से उन्हें रोकने पर वे उलटे शिकायतकर्ताओं पर ही एफआईआर दर्ज कर रहे हैं।

आरोप यह भी लगाया गया कि ईसाई समुदाय द्वारा हिंदू संगठन से जुड़े लोगों पर पतराव किए गए, तो वही ईसाई समुदाय ने महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप लगा दिया, इसके बाद तोरवा थाने के भीतर ईसाई समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए तो वहीं बाहर हिंदू संगठन से जुड़े लोग नारेबाजी करने लगे। बीच में पुलिस दीवार बनकर खड़ी हो गई ।

सूचना मिलते ही सभी पुलिस के आला अधिकारी तोरवा थाने पहुंच गए। अतिरिक्त बल भी बुला लिया गया, जिससे थाना छावनी में तब्दील हो गया।

ईसाई समुदाय का कहना है कि उनके प्रार्थना सभा में दखल दिया जा रहा है तो वही हिंदू संगठन आरोप लगा रहे हैं कि शहर के अन्य कुछ स्थानों की तरह गली के भीतर मौजूद बेथलहम चर्च में भी अवैध रूप से धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है, जिसके चलते आसपास की बड़ी हिंदू आबादी ईसाई बन चुकी है, इसलिए कड़े कानून बनाने की मांग भी लगातार संगठन से जुड़े लोग कर रहे हैं। इधर पुलिस दोनों ही पक्षों को समझाइश देकर मामले को शांत करने का प्रयास करती दिखी।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास…- भारत संपर्क