मैं खुद को लकी मानता हूं, वरना जिंदगी की कोई कीमत नहीं… ऐसा क्यों बोले श्वेता… – भारत संपर्क

0
मैं खुद को लकी मानता हूं, वरना जिंदगी की कोई कीमत नहीं… ऐसा क्यों बोले श्वेता… – भारत संपर्क
मैं खुद को लकी मानता हूं, वरना जिंदगी की कोई कीमत नहीं... ऐसा क्यों बोले श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी?

श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी इन दिनों सुर्खियों में है. श्वेता से अलग होने के कई साल बाद आखिरकार उन्होंने चुप्पी तोड़ी. अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशल लाइफ के बारे में खुलकर चर्चा की. उन्होंने अपनी बेटी पलक को भी सलाह दी और कहा कि अभी करियर पर फोकस करे, वही काम आएगा. पढ़िए टीवी 9 भारतवर्ष से राजा चौधरी की खास बातचीत.

मेरठ में मुस्कान और इंदौर की सोनम वाले मामले पर राजा ने कहा कि इन सब मामलों से ये पता चलता है कि आज के समय में जिंदगी की कोई कीमत नहीं है. इन सब मामलों को सुनकर बहुत दुख होता है. किसी को मारना क्यों है, मना करके आसानी से रिश्ते से निकला जा सकता है. आज कल किसी की जिंदगी खत्म करना बहुत आसान हो गया है, इंसान के जीवन की कोई वैल्यू नहीं बची है. मैं खुद को लकी मानता हूं कि मेरा रिश्ता बहुत पहले खत्म हो चुका है.

2 शादी टूटने के बाद अब राजा ने कर ली शादी से तौबा

श्वेता से अलग होने के बाद, राजा ने दिल्ली की रहने वाली श्वेता सूद के साथ सात फेरे लिए. हालांकि राजा की ये शादी भी कुछ ज्यादा समय तक नहीं चली. तलाक के लिए राजा की दूसरी बीवी ने भी अच्छी खासी रकम की मांग की थी. वहीं इन दिनों वो अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड श्रद्धा शर्मा के साथ हैं. हालांकि दोनों की शादी के अब तक कोई प्लान नहीं है. शादी के बारे में पूछने पर राजा ने साफ मना कर दिया और कहा NOT AT ALL. इन दिनों वो स्पोर्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस पिता ने अपनाया शादी में शगुन लेने का डिजिटल ट्रेंड! वीडियो देख लोगों…| VIDEO: पापा से लिपटकर रोने लगी जेमिमा रॉड्रिग्ज, भारत को जीत दिलाने के बाद … – भारत संपर्क| किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …