लगातार 17 हिट देने वाले राजेश खन्ना का ऐसे बर्बाद हुआ था करियर, लाइन से FLOP हुई… – भारत संपर्क

0
लगातार 17 हिट देने वाले राजेश खन्ना का ऐसे बर्बाद हुआ था करियर, लाइन से FLOP हुई… – भारत संपर्क
लगातार 17 हिट देने वाले राजेश खन्ना का ऐसे बर्बाद हुआ था करियर, लाइन से FLOP हुई थीं इतनी फिल्में

राजेश खन्ना

‘ऊपर आका, नीचे काका…’ ये शब्द कहे जाते थे हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टर के लिए. 70 के दशक में ऐसा जलवा था लाखों-करोड़ों दिलों पर राज कर चुके राजेश खन्ना का. काका ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. बच्चे, बूढ़े, महिलाएं हर कोई उनका फैन था. राजेश खन्ना ने ऐसा स्टारडम देखा था जैसा किसी और को नसीब नहीं हुआ. न उनसे पहले और न ही उनके बाद.

राजेश खन्ना ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जो 53 सालों के बाद भी नहीं टूट पाया. ये बात हर कोई जानता है कि दिवंगत अभिनेता एक के बाद एक 17 सुपरहिट फिल्में देकर बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहलाए थे. ये सफर साल 1969 से शुरू हुआ और साल 1972 तक जारी रहा. इन चार सालों में उन्होंने लगातार करीब डेढ़ दर्जन फिल्मों से देशभर में धूम मचा दी थी. लेकिन, जल्द ही काका ने वो दौर भी देखा जब उनकी सात फिल्में लगातार पिट गई थीं और यहां से उनका बुरा दौर शुरू हो गया था.

Rajesh Khanna Photo

राजेश खन्ना

17 लगातार हिट के बाद बैक टू बैक 7 फ्लॉप

1966 की पिक्चर ‘आखिरी खत’ से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाले राजेश खन्ना की जो 17 लगातार फिल्में हिट हुई थीं उसकी शुरुआत साल 1969 की फिल्म ‘आराधना’ से हुई थी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो करियर के शिखर पर थे और करियर के स्वर्णिम दौर से गुजर रहे थे, लेकिन कुछ सालों बाद ही उनका अपने करियर के सबसे बुरे दिनों से भी सामना हो गया था. राजेश खन्ना ने लगातार 17 हिट फिल्मों के कुछ सालों बाद ही लगातार सात फ्लॉप फिल्में भी दी थीं.

यहां से शुरू हुआ बुरा दौर

एक के बाद उनकी फिल्में पिट रही थीं और राजेश खन्ना परेशान होने लगे थे. राजेश खन्ना के इस बुरे दौर की शरुआत साल 1976 की फिल्म ‘महबूबा’ से हुई थी. ये पिक्चर पिट गई इसके बाद ‘बंडल बाज’, ‘अनुरोध’, ‘त्याग, ‘छैला बाबू’, ‘कर्म’ और ‘चलता पुर्जा’ भी फ्लॉप निकली. ये सिलसिला 1977 तक चलता रहा. जिसने काका को बुरी तरह तोड़ दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने हिट फिल्में जरूर दी, लेकिन काका को फिर कभी वो लोकप्रियता नहीं मिल पाई जो उन्हें शुरुआती दौर में नसीब हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत-US संबंध बेहद खास’, अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद बोले जयशंकर – भारत संपर्क| रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता; चोरी के सोेने की बिस्किट, अंगूठी और चांदी बरामद,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शादी तय हुई तो एक्स बॉयफ्रेंड हुआ नाराज, रिश्ता तुड़वाने के लिए कर दी ऐसी श… – भारत संपर्क| तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, दागे 5 सवाल, बोले-‘मिस्टर इंडिया…| वो 5 हरे पत्ते जिन्हें सूंघने भर से सिरदर्द हो जाता है कम, घर में लगा लें इनके…