अशोक नगर में तलवार लहराकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार- भारत संपर्क
 
                

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर निवासी युवक को धारदार तलवार लहराकर लोगों को डराने के आरोप में सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेन्द्र यादव (उम्र 25 वर्ष) द्वारा प्रथम अस्पताल बहतराई के पास तलवार लेकर आमजनों में भय फैलाया जा रहा था।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। उसके कब्जे से तलवार बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में की गई।
				 Post Views: 9
			

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                        